ASANSOL

Telegram और WhatsApp पर साइबर ठगों ने बिछाया जाल रहे सावधान

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Telegram और WhatsApp पर साइबर ठगों ने बिछाया जाल रहे सावधान। साइबर्टेक लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर फर्जी ग्रुप और चैनल खोल कर लोगों को ठगा जा रहा है। इन चैनलों पर विभिन्न म्युचुअल फंड क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है ऐसी ही घटना आसनसोल के एक व्यक्ति के साथ हुई उन्होंने घटना की शिकायत साइबर पोर्टल पर की है।

ठग का फर्जी कार्ड

शिकायतकर्ता ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें टेलीग्राम पर एक अमित बेस्ट ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर चैनल में अचानक जोड़ लिया गया और उन्हें संदेश दिया गया देखे नीचे संदेश

✪ 𝗠𝐮𝐭𝐮𝐚𝐥 𝐅𝐮𝐧𝐝 𝐈𝐍𝐕𝐄𝐒𝐓𝐌𝐄𝐍𝐓 ✪𝟐𝟎𝟏𝟓™

30- मिनट के अंदर आपका पैसा प्लान के मुताबिक वापस हो जाएगा आपके खाते में ।
◆━━━━━━━▣ ▣━━━━━━━━◆
[ 𝟏. ] 👉 𝟐,𝟎𝟎𝟎₹ 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭,
𝐘𝐨𝐮 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐞𝐭 👉 𝟖,𝟎𝟎𝟎₹ 💰

[ 𝟐. ] 👉 𝟓, 𝟎𝟎𝟎₹ 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭,
𝐘𝐨𝐮 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐞𝐭 👉 𝟐𝟎,𝟎𝟎𝟎₹ 💰

[ 𝟑. ] 👉 𝟏𝟎, 𝟎𝟎𝟎₹ 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭,
𝐘𝐨𝐮 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐞𝐭 👉𝟒𝟎, 𝟎𝟎𝟎₹ 💰

[ 𝟒. ] 👉 𝟏𝟓, 𝟎𝟎𝟎₹ 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭,
𝐘𝐨𝐮 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐞𝐭 👉 𝟓𝟎, 𝟎𝟎𝟎₹ 💰

[ 𝟓. ] 👉 𝟐𝟎, 𝟎𝟎𝟎₹ 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭,
𝐘𝐨𝐮 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐞𝐭 👉 𝟖𝟎, 𝟎𝟎𝟎₹ 💰

[ 𝟔. ] 👉 𝟒𝟎, 𝟎𝟎𝟎₹ 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭,
𝐘𝐨𝐮 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐞𝐭 👉 𝟏, 𝟓𝟎, 𝟎𝟎𝟎₹ 💰

Life time loss cover plan kisi new joining start massage kro

Dm me
@BITCOIN_MONEY_DOUBLE3
@BITCOIN_MONEY_DOUBLE3

https://wa.me/+918852936800/?text=*HELLO-MONEY-INVEST-SIR*

पीड़ित को पहले से ही अंदेशा था कि यह एक फ्रॉड है लेकिन फिर भी इसे पुख्ता करने के लिए उन्होंने उसे ₹2000 भेजा उसके कुछ देर बाद उधर से वॉइस मेल भेजा गया कि ₹2000 का स्लॉट फुल हो गया है आप ₹5000 वाले के लिए ₹3000 और भेजें जब ₹2000 वापसी की मांग की गई तो फोन करने वाले ने कहा कि वह रुपए वापस नहीं होंगे अब आपको ₹5000 वाले ग्रुप में ज्वाइन करना होगा देखें नीचे दिए गए बैंक खाते का डिटेल्स और नंबर जो ठग का है

🏦BANK NAME🏦
ACCOUNT HOLDER NAME
NAME=MANISH KUMAR GIRI
ACC.      =50200075067697
IFSC       =HDFC0004955


⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸

PHONE PE.7248232425

⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸

GOOGLE PAY..NO

⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸

PAYTM…7248232425
⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸⫷⫸

इस पूरे घटना की शिकायत साइबर सेल में की गई है। इस तरह के सैकड़ों फर्जी चैनल टेलीग्राम पर खुले हुए हैं जो लोगों को प्रलोभन देकर ठग रहे हैं जरूरत है ऐसे लोगों से सावधान रहने की जो आपको लालच देकर ठग रहे हैं इनके प्रलोभन में ना आए यह केवल ठग है पैसा कमाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता है इन ठगों के चक्कर में पढ़कर अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूट आने से बचे इस तरह के ठगों की शिकायत साइबर थाना में करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *