तृणमूल का स्थापना दिवस वार्ड 47 में धूमधाम से मनाया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल: नए साल का पहला दिन ममता बनर्जी को मानने वाले तृणमूल कर्मियों के लिए काफी खास रहा। ममता बनर्जी के आवाहन पर इस साल छोटे बड़े सभी पार्टी ऑफिस ब्लॉक ऑफिस में तृणमूल पार्टी का 26वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में वार्ड नंबर 47 में वहां के पार्षद राजेश तिवारी के नेतृत्व में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पार्टी ऑफिस के बाहर पार्टी का झंडा फहराया गया केक काट कर राष्ट्रीय गान गाया गया। उसके बाद आसपास के लोगों एवं तृणमूल कर्मियों के बीच मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई बच्चों में चॉकलेट एवं केक का वितरण किया गया।














इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है हम लोग पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं। ममता बनर्जी को आज विश्व में सभी लोग जानते हैं बहुत सारे प्रकल्प को यू एन ओ से पुरस्कृत भी किया गया। ममता बनर्जी बंगाल के लोगों के लिए खासकर गरीबों के लिए मसीहा है। आने वाले चुनाव में दीदी का हाथ मजबूत कर उनको प्रधानमंत्री बनाना है। उसके लिए हम लोगों को घर घर जाकर सारे प्रकल्पों का प्रचार करना होगा एवं गरीबों का हक दिलाना होगा। इसके अलावा बीजेपी द्वारा किए गए झूठे वादों को भी बताना होगा। इस अवसर पर वहां पर सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता एवं आसपास के लोग उपस्थित थे।
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया
- TMC अल्पसंख्यक सेल जिला उपाध्यक्ष बनने पर विंसेंट व्हीलर का सम्मान







