Asansol को जाम मुक्त करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं इसी क्रम में आज पश्चिम बर्दवान जिला शासक दफ्तर में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद मंत्री मलय घटक नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठम डीसीपी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप एसएस आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के अधिकारी आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राहुल मजूमदार उप मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक तथा अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।




बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज की बैठक में आसनसोल शहर को जाम मुक्त करने के उपायों पर चर्चा की गई इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला शासक से लेकर मंत्री तथा सभी आला अधिकारी और पदाधिकारीगण उपस्थित थे उन्होंने बताया कि आसनसोल शहर को किस तरह से जाम मुक्त किया जाए इन उपायों पर चर्चा की गई विशेषकर फुटपाथ ऑटो टोटो सहित विभिन्न विषयों पर बैठक में विचार विमर्श किया गया और शहर को जाम मुक्त करने को लेकर आगामी दिनों की रूपरेखा तैयार की गई