बर्नपुर मिडटाउन क्लब की ओर से टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन 14 को
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: बर्नपुर मिडटाउन क्लब की ओर से एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14/1/2023 को क्लब प्रांगण में किया जा रहा है। क्लब के सचिव श्रीकांत शाह ने बताया की “सेल आईएसपी के सभी कर्मी, अधिकारी और उनके परिवारजनों के लिए
बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा दिनांक 14/1/2023 शनिवार ” सेल आईएसपी टैलेंट खोज” प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कोई भी सेल कर्मी/अधिकारी/ उनके परिवार का कोई भी सदस्य जिसमे व्यक्तिगत कोई प्रतिभा ( तीन विभाग गाना, नाच एवम संगीत वाद्य) है तो वो इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।




मिड्टाउन क्लब की ओर से एक मंच दिया जा रहा जहा हमारे सेल के कर्मचारी एवम अधिकारी अपनी छुपी प्रतिभा को सभी के सामने प्रस्तुत कर सकते है। क्लब की ओर से विजेता एवम उपविजेता को अलग अलग विभाग में सेल आईएसपी का सबसे बेहतर गायक, नाच कलाकार, संगीतकार की उपाधि के साथ साथ ट्रॉफी एवम कैश पुरस्कार भी दिया जायेगा।
ज्यादा जानकारी और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जल्द से जल्द क्लब ऑफिस अथवा नीचे दिए गए फोन नंबर से संपर्क करे :_
वॉट्स एप न :_8900392011
फोन न:_ 7001335423
8918588046
23164(SAIL -ISP Intercom).
बर्नपुर मिडटाउन क्लब आयोजित करने जा रहा है एक बहुत ही अनोखा आकर्षक खेल जिसका नाम है ” भाग्यशाली सदस्य ” जिसके तहत सभी सदस्यों को एक लक्की कूपन क्लब ऑफिस के द्वारा वितरित किया जायेगा, कूपन को सभी सदस्य स्वयं एक बक्से में जमा कर सकेंगे और महीने के एक निर्धिष्ठ दिन लॉटरी के माध्यम से कूपन बक्से में से दो कूपन का निकला जायेगा जिन सदस्य का नाम भाग्यशाली रूप से आयेगा उसे क्लब की ओर से उस महीने का “सबसे भाग्यशाली सदस्य “घोषित करके एक बहुत ही आकर्षक भेट दिया जाएगा। यह परिकीर्या प्रत्येक महीने वर्ष 2023 के नए साल से दिया जाएगा।
जनवरी 2023 के ” भाग्यशाली सदस्य ” की परिक्रिया 7/1/2023 से 13/1/2023 तक की जायेगी । दिनांक 14/1/2023 को लक्की ड्रा के माध्यम से कूपन निकाला जाएगा और उसी दिन पुरुस्कार दी जाएगी। सभी सदस्यों से अनुरोध है इस लक्की ड्रा में भाग लेने के लिए क्लब ऑफिस से जाकर कूपन संग्रह कर सकते है।