KULTI-BARAKAR

युवक की चाकू घोंपकर हत्या, पत्नी का सुराग नहीं

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी :: बराकर में एक युवक का खून से लथपथ शव  घर से बरामद किया गया। घटना आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर फांड़ी के झनकपुरा इलाके में सोमवार को दोपहर बाद हुई। शाम 4 बजे के बाद घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृत युवक का नाम राजू रुइदास (28) है। उसके पेट पर चाकू के घाव हैं। इससे पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि उसकी हत्या चाकू मारकर की गई होगी। युवक का शव घर से बरामद किया गया तो वहां उसकी पत्नी और दो साल का बच्चा नहीं मिला. पुलिस घटना की जांच के साथ ही इनकी तलाश कर रही है।घटना की सूचना मिलने पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस एसीपी (कुल्टी) सुकांत बंदोपाध्याय, कुल्टी थाना व बराकर चौकी मौके पर पहुंचे. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

राजू के चाचा बजरंगी रुइदास ने कहा, उनकी पत्नी सावित्री रुइदास का राजू से अनबन होते रहती थी। सावित्री पहले भी कई बार घर से निकल चुकी थी। घर के अंदर से राजू का लहूलुहान शव बरामद होने के बाद भी उसकी पत्नी का कहीं पता नहीं चला। उन्होंने यह भी कहा कि अब कुल्टी थाने की पुलिस जांच करे कि इस घटना में कौन शामिल है।मालूम हो कि राजू रुइदास का असली घर कुल्टी थाने की बराकर चौकी के बीड़ी डांगा इलाके में है. वह पिछले दो माह से इसी जनकपुरा इलाके में किराए पर रह रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, घटना की जांच शुरू कर दी गई है। युवक की पत्नी की तलाश की जा रही है। ऐसा लगता है कि युवक की पेट में चाकू मारकर हत्या की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *