बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर मिडटाउन क्लब के द्वारा क्लब सदस्यो एवम सेल आईएसपी कर्मियो के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। जिसमे तीन विभाग नाच, गाना एवम वाद्य यंत्र की प्रतियोगिता की गई। कुल 43 प्रतिभागियों ने अलग _ अलग विभाग में अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेल आईएसपी के ईडी (पी & ए) एवम मिडटाउन क्लब के अध्यक्ष श्री गौतम भाटिया ने विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने क्लब कमिटी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट शो की प्रशंसा करते हुए कहा आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सेल आईएसपी के कर्मियो और उनके परिवारजनों के कला का प्रदर्शन एक अदभुत अनुभव था और आने वाले दिनों में आईएसपी प्रबंधन के द्वारा क्लब को और विकसित करने का लक्ष्य है ,ताकि कारखाने के कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा करने के साथ साथ उनका एवम उनके परिवारजनों का मनोरंजन भी हो सके।क्लब सचिव श्रीकांत शाह ने कहा कि टैलेंट हंट का शो हर वर्ष क्लब के द्वारा करने का लक्ष्य है, ताकि क्लब सदस्य और आईएसपी कर्मी अपनी कला का प्रदर्शन इस मंच के माध्यम से कर सके ।




विजेताओं की सूची:-
1) विभाग नाच (सीनियर) प्रथम स्थान श्रीमती अनिंदिता दास सरकार, द्वितीय स्थान श्रीमती माउतुसी लायक एवम तृतीय स्थान श्रीमती सुमन कुमारी
2) विभाग नाच (जूनियर) प्रथम स्थान अद्रिका हालदार , द्वितीय स्थान ऋषिता सिंह एवम तृतीय स्थान प्रीसा कुमारी,नितिन कुमार एवम मान्यता नायक।
3)विभाग गाना (सीनियर) प्रथम स्थान श्री ऋषभ मिश्रा , द्वितीय स्थान श्री असीम बाउरी एवम तृतीय स्थान श्री अभिजीत दास
4) वाद्य तंत्र(सीनियर ) प्रथम स्थान श्री सौरभ भट्टाचार्य, द्वितीय स्थान श्री देबाब्रता बनर्जी।
5) वाद्य तंत्र(जूनियर) प्रथम स्थान इशायु चक्रवर्ती, द्वितीय स्थान आदित्य चौधरी ने प्राप्त किया।
आज के कार्यक्रम में मौजूद थे क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता रॉय, डायरेक्टर श्री गौतम बनर्जी, श्री हरजीत सिंह, उत्पल कुमार सिन्हा, मुमताज अहमद, श्री विजय कुमार आईओए के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सुमन, क्लब सचिव श्रीकांत शाह, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, संजय ,मानस नायक, अचिंत्य माझी, ओम प्रकाश पासवान,अमरनाथ यादव।
प्रतियोगिता के विचारक मंडली में उपस्थित थे गुरु श्री शुबासिश चक्रवर्ती, गुरु लाला चौहान एवम गुरु संगीता भट्टाचार्य( डांस शो बूगी वूगी वर्ष 2006 की विजेता)।सैकड़ो की संख्या में क्लब के सदस्य एवम सेल कर्मी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुप्त उठाया।आप सभी का धन्यवाद एवम बधाई आप सभी ने अपनी गरीमाई उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।