Bihar-Up-JharkhandWest Bengal

AMRIT BHARAT STATION : ADRA रेल मंडल के 15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

बंगाल मिरर, आद्रा : AMRIT BHARAT STATION : ADRA रेल मंडल के 15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प। भारतीय रेलवे द्वारा बड़े स्टेशनों को विश्व स्तर के बनाया जा रहा है और उसे एयरपोर्ट जैसा लुक दिया जा रहा है देश भर में युद्ध स्तर पर रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाने का कार्य जारी है पश्चिम बंगाल में भी आसनसोल, हावड़ा, दुर्गापुर स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अन्य स्टेशनों में भी यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है इसके तहत विभिन्न रेल मंडल में बड़ी संख्या में स्टेशनों को चिन्हित किया गया है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इसी के तहत आदरा रेल मंडल में 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है।

AMRIT BHARAT STATION ADRA

भारतीय रेल के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना (AMRIT BHARAT STATION ADRA ) के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 15 स्टेशनों यथा बोकारो स्टील सिटी, पुरुलिया, बांकुड़ा, आद्रा, बिष्णुपुर, बड़ाभूम, भागा, बर्नपुर, चंद्रकोना रोड, गड़बेता, अनारा, चांडिल, जयचंडीपहाड़, सालबोनी एवं मधुकुंडा को विकसित किया जाएगा। इसके लिए रेलवे के निर्देशानुसार मास्टर प्लान, फैज प्लान बनाने के संबंध में कंसल्टेंसी सेवा प्रदान करने हेतु कंसल्टेंट्स की सूचीबद्धता के लिए टेंडर निकाला गया है।

जिसमें रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं का आधुनिकीकरण, फसाड, रूफ प्लाजा निर्माण, आधुनिक प्रवेश पोचेंज, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, प्रसाधन परिसरों, इग्जेक्यूटिव लाउंज, होडिंग, साइनेज, कियोस्क, स्टेशन ऐप्रोचेज, लँडस्केपिंग को उन्नत बनाना, द्वितीय प्रवेश द्वार, प्लैटफॉर्म शेल्टर्स, ड्रेनेज सिस्टम, केवल ट्रेज/ डक्ट्स, वाई-फाई, एक्सेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट्स, दिव्यांगजन सुविधाएं, प्रकाश सज्जा, सीसीटीवी इत्यादि या अन्य मदों का निर्माण उन्नत बनाना शामिल हैं। इसके लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *