नियामतपुर श्री श्याम एवं दादी मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ हुआ संपन्न
बंगाल मिरर, नियामतपुर (संवाददाता): श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुर धाम का 13वा स्थापना दिवस शुक्रवार की देर शाम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री श्याम एवं दादी मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी एवं फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था इस दौरान बाबा श्याम एवं रानी सती दादी का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया था। इस दौरान सवामणी, 56 भोग एवं मावा केक का भोग लगाया गया। मंदिर के स्थापना दिवस अवसर पर शिल्पांचल के श्याम प्रेमियों का जमघट लगा हुआ था पूरा मंदिर प्रांगण बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा।
दिल्ली से आए भजन गायक प्रिंस हरि ने “तेरे नाम के पागल है हमें पागल ही रहने दो” जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। कोलकाता के सुप्रसिद्ध संस्था श्री श्याम मित्र मंडल (कोलकाता) के भजन गायक लव अग्रवाल ने “गली-गली ऐलान होना चाहिए हर मंदिर में शाम होना चाहिए”, “श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे” जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति पर भक्त भावविभोर होकर झूमने लगे। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया एवं विशेष आभार व्यक्त किया। श्री श्याम एवं दादी मंदिर के पिंटू अग्रवाल,मनीष घेड़िया उर्फ हेमू, राकेश बंसल, विक्रम ढोकानिया, संजय सिंघानिया, विशाल शर्मा, अंकित अग्रवाल सहित कमेटी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।