ASANSOL-BURNPUR

योग से हम कोरोना ही नहीं, कोरोना के बाप–चीन को भी हरा देंगे–आर्यगिरि

बंगाल मिरर, आसनसोल कोरोना के चलते,इस बार विश्व योग दिवस पर सबको अपने अपने घरों में ही परिवार के साथ योग करने को कहा गया,तथापि  निंगा कोलियरी, स्टाफ क्लब (शिवमंदिर) में नियमित चल रहे दैनिक योग कक्षा के वार्षिकोत्सव पर योगशिक्षक आर्य प्रहलाद गिरि ने योग के साथ आयुर्वेद की घनिष्ठता व कुछ घरेलू सरल नुस्खे बताते हुए कहा कि सदियों से हमारे भरतीय पूर्वजों की अद्भुत देन–“योग” को अब दुनिया तो अपना ही चुकी,हमलोग और सर्वाधिक सुगमता से इस योग-पथ पर चलकर,इस वैश्विक महामारी करोना ही नहीं,इसके बाप–चीन को भी चुटकी में मिटा सकते हैं!

और आज दुनिया भी हमारे योगबल को देखरही है कि हमारे बीस शेर ही उसके सैकड़ो सुनियोजित ड्रैगनों पर “बीस” पड़ गये!
भले चीन विष उगलता रहे,हम योगीश्वर शंकर बन कर उसके हर जहर को यों ही निष्क्रिय कर देंगे!
आज बारिस और सूर्यग्रहण होने से  भी इस बार का “विश्व-योग-दिवस” अति सतर्कता पूर्वक सीमित ढ़ंग से ही योगभवन में मनाया गया| इसमें  द्रौपदी नोनिया,प्रमिला पासवान,आशा मंडल,उषा यादव,उमारानी,अजीत मजुमदार,मनोज चौबे,सूरज शर्मा,सिद्धांत नोनिया,बिप्रेश गिरि आदि भाग लिये!

Leave a Reply