आसनसोल टीएमसी वार्ड 44 द्वारा रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस द्वारा आज जीटी रोड के किनारे पार्किंग में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन और 44 नंबर वार्ड के पार्षद अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पार्षद राजेश तिवारी बंटी, उत्पल सिन्हा, मोहम्मद हसरतुल्लाह, पूर्व पार्षद उमा सर्राफ, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, आईएनटीटीयूसी ब्लाक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया टीएमसी नेता मनोज रजक, शाहिद परवेज, विमल जालान, अनवारुल हक पुतुल. भानू बोस समेत 44 नंबर वार्ड के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे ।

चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने फीता काट कर इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । अमरनाथ चैटर्जी ने बताया की आज शिविर से 60 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की तरफ से हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है । इस साल भी इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि रक्त की कमी से किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हमेशा लोगों के साथ रहते हैं और इस तरह के शिविरों का आयोजन इसकी एक मिसाल है उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं की सराहना की । शिविर में पुरुषों के साथ साथ महिला रक्त दाताओं की भी अच्छी खासी तादाद देखी गई

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *