ASANSOL

Asansol में निवेश की राह में रोड़ा बना जमीन समस्या : फास्बेक्की

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today In Hindi ) दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी की तरफ से आज शहर के आश्रम मोड़ स्थित एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन किया गया इस मौके पर यहां संगठन के अध्यक्ष आर पी खेतान,महासचिव सचिन राय, स्वपन चौधरी ,निखिलेश उपाध्याय पत्रकारों से रूबरू हुए इस मौके पर इन सभी ने कुछ अहम बातों की तरफ मीडिया का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि हाल ही में संगठन की तरफ से आसनसोल शहर में एक बिजनेस सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें मंत्री मलय घटक और ममता मंत्रिमंडल की एक और महत्वपूर्ण मंत्री डॉ शशि पांजा उपस्थित थे यहां पर आसनसोल में औद्योगिकरण को लेकर क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं और कैसे उनका निराकरण किया जाए उस पर विस्तार से चर्चा हुई थी

उन्होंने बताया कि सेमिनार में संगठन के 11 जिलों के वाणिज्यिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे सचिन राय ने कहा कि उस सेमिनार में आसनसोल में औद्योगिकरण को लेकर जो सबसे प्रमुख समस्याएं उभर कर सामने आई थी जिसके बारे में मंत्री मलय घटक डॉ शशि पांजा को अवगत भी कराया गया था वह थी जमीन की समस्या उन्होंने कहा कि आज आसनसोल में दो बड़े औद्योगिक घराने मेडिकल कॉलेज बनाने को तैयार हैं लेकिन उनकी सबसे प्रमुख समस्या है एक साथ जमीन पाने की समस्या सचिन राय ने कहा कि एक मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कम से कम 25 एकड़ जमीन की जरूरत होती है लेकिन आसनसोल में एक साथ 25 एकड़ जमीन कहीं भी फिलहाल उपलब्ध नहीं है जिस वजह से मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए तैयार होने के बावजूद भी सिर्फ जमीन उपलब्ध ना होने की वजह से काम आगे नहीं बढ़ रहा है

 इसके साथ ही उन्होंने और भी कई उदाहरण दिए जहां जमीन की उपलब्धता ना होने की वजह से निवेश नहीं किया जा रहा है उन्होंने इसके लिए सरकार से तत्पर होने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों में जो बंद पड़े कारखाने हैं जैसे हिंदुस्तान केबल्स बर्न स्टैंडर्ड ग्लास फैक्ट्री आदि इन कारखानों की जमीनों को उद्योग पतियों को उपलब्ध कराई जाए ताकि वह इन पर अपने उद्योग लगा सके उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून में जो भी बदलाव की जरूरत है सरकार वह बदलाव करें लेकिन अंततोगत्वा उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध कराई जाए ताकि औद्योगीकरण को बढ़ावा मिल सके उन्होंने कहा कि आज आसनसोल में निवेश करने के लिए उद्योगपति तैयार है लेकिन सिर्फ जमीन की उपलब्धता ना होने की वजह से कई लोग निराश होकर वापस जा रहे हैं वही फोसबेकी के अध्यक्ष आरपी खेतान ने भी जमीन की अनुपलब्धता की समस्या को उजागर किया और कहा कि हाल ही में संगठन द्वारा जो बिजनेस सेमिनार किया गया था उसने 4000 करोड रुपए निवेश का प्रस्ताव आया था लेकिन इन प्रस्तावों को करने वाले उद्योगपतियों की सिर्फ एक ही बात है कि वह एक साथ अपनी जरूरत के लिए जितनी जमीन चाहिए  उसके लिए छोटे-छोटे जमीन मालिकों के पास जाकर 2 एकड़ 5 एकड़ जमीन खरीद कर उद्योग लगाना संभव नहीं है इसके लिए सरकार को आगे आना होगा ताकि एक उद्योग लगाने के लिए जितनी जमीन की जरूरत पड़ती है वह उनको मिल जाए

उन्होंने कहा कि आज उद्योगपति पश्चिम बर्दवान बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में निवेश करने के लिए तैयार है अगर सरकार से जमीन के मसले का हल निकल जाए तो आसनसोल शिल्पांचल तथा बांकुड़ा उद्योग की दृष्टि से काफी लाभान्वित होगा वहीं उन्होंने आसनसोल में जाम की समस्या को दूर करने के लिए एक फ्लाईओवर बनाने और मल्टीलेयर्ड पार्किंग लाट बनाने की मांग की जहां एक साथ 400 से 500 कारें और हजार से ज्यादा दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं को दूर किया जा सके तो कोई कारण नहीं कि आसनसोल एक बार फिर से उद्योग के मद्देनजर अपना पुराना गौरवशाली स्थान फिर से न पा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *