Asansol : भू माफियाओं द्वारा हड़पी गई सरकारी जमीन को रिकवरी का निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) राज्य के कानून मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला शासक कार्यालय के सभागार में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरनिगम और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान मंत्री मलय घटक ने भू एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों क्लास लगाई। उन्होंने राजमार्ग के आसपास के इलाकों में आवासीय परियोजना के नाम पर सरकारी जमीन हड़पनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह लोग इसकी जांच कर जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है, उसे चिन्हित कर उसे वापस लाये। इसके साथ ही उन्होंने भूमि रिकार्ड को लेकर हो रही परेशानी को भी जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।




Asansol हो एयरपोर्ट का नाम
बैठक में मंत्री मलय घटक ने एसडीओ को निर्देश दिया कि वह बर्नपुर में सेल आइएसपी के एयर स्ट्रिप पर प्रस्तावित हवाई अड्डे का नाम बर्नपुर के बजाय आसनसोल एयरपोर्ट करने को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया से बातचीत करें। क्योंकि आसनसोल प्रमुख शहर है। बर्नपुर आसनसोल शहर में ही आता है। जिस तरह से अंडाल में बने एयरपोर्ट को दुर्गापुर एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है। उसी तरह इस एयरपोर्ट का नाम आसनसोल एयरपोर्ट रखा जाये। इस बैठक में डीएम एस अरुण प्रसाद, एडीएम हरिशंकर पाणिकर, आसनसोल नगरनिगम आयुक्त राहुल मजूमदार, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डीसीपी डा. कुलदीप एसएस, एसडीओ अभिज्ञान पांजा आदि मौजूद थे।
MD Mobin