Raniganj में फिर अवैध टोटो शोरूम के खिलाफ अभियान
बंगाल मिरर, रानीगंज : आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस और परिवहन विभाग ने रानीगंज में फिर अवैध टोटो शोरूम के खिलाफ अभियान चलाया है। अप्सरा के बाद इस बार मासूम इंटरप्राइजेज नाम के एक टोटो शोरूम और उसके गोदाम पर आरटीओ, एमवीआई आसनसोल और मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति मे ंछापेमारी की गई। बिना किसी वैध प्राधिकरण के कथित तौर पर टोटो और उसके उत्पाद बेचने के आरोप में छापा मारा टोटो के गोदामों को सील कर दिया.ॉ
ज्ञात हुआ है कि यह सभी टोटो विक्रेता मंजूरी के बिना अवैध रूप से टोटो बेच रहे थे.रानीगंज थाना और पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस के साथ मिलकर यह विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने औचक कार्रवाई किया और यह कामयाबी मिली। वार्ड नंबर 35 के आजादनगर इलाके के एक गोदाम को सील कर दिया गया. वहीं, एक अन्य गोदाम को सील कर दिया गया. मंगलपुर इलाके में शोरूम को सील कर दिया गया है। ज्ञात हुआ है कि ये कंपनियां इन टोटो को विदेशों से लाकर यहां अपने उत्पादों की एसेंबलिंग कर टोटो की मार्केटिंग कर रही थीं। प्रशासन सूत्रों के अनुसार भविष्य में टोटो की इस तरह की अवैध बिक्री का पता चलने पर पुलिस अपना अभियान जारी रखेगी।
आईएनटीटीयूसी राजू अहलूवालिया लंबे समय से अवैध टोटो के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अगर समय पर कार्रवाई की गई होती तो हजार लोग ठगी का शिकार होने से बच जाते। अब राज्य में जब करीब 30 कंपनियों के टोटो के रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी गई है। उसके बाद अवैध टोटो के खिलाफ कार्रवाई को प्रशासन की नींद खुली