ASANSOL

Adani Controversy पर Asansol में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज सोमवार पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेश के तत्वाधान में शोध संस्था हिडेनवर्ग के रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप के शेयरों में आईं गिरावट पर भारतीय स्टेट बैंक और जीवन बीमा के निवेश पर गहराते संकट को देखकर कांग्रेस सह सोलह विपक्षी दलों ने सांझा वक्तव्य जारी कर केन्द्र की सरकार से संयुक्त संसदीय समिति या उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है। जांच की मांग की समर्थन में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने आज आसनसोल स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पीएम मोदी एवं अडानी के पुतले को आग के हवाले किया ।

देवेश चक्रवर्ती अध्यक्ष पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस ने कहां की भारतीय जीवन बीमा और भारतीय स्टेट बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और इन प्रतिष्ठानों के रुपए डूब जाने का मतलब है भारत के हर वर्ग के लोगों का पैसे का तमाशा केंद्र की सरकार बना रही है। सेबी, सरकार, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की चुप्पी शेयरधारकों में एक संशय की स्थिति उत्पन्न कर रही है । विश्वनाथ यादव ,सदस्य ,पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेश ने कहा हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद दुनिया की ज़्यादातर रेटिंग एजेंसियों ने अदानी समूह की रेटिंग घटा दी हैसाथ ही भारत के कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

प्रसेनजीत पोईतुंडी , सचिव, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि हमारी केंद्र की सरकार से यही मांग है की संयुक्त संसदीय समिति बनाकर या उच्चतम न्यायालय के किसी भी न्यायाधीश से विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अवश्य जांच कराई जानी चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं में कांग्रेस नेता शशि दुबे, शाह आलम, मेघना मन्ना,मो. साकिर , गौरव मुखर्जी ,नरेंद्र नाथ बागची चंडीदास चटर्जी ,मानव रॉय सुकांता दास ,पामलु मजूमदार संजीव साही एवं श्रमिक नेता तरुण गांगुली थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *