Asansol नगरनिगम सुपरवाइजर की सड़क हादसे में मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) आसनसोल नगरनिगम सुपरवाइजर की सड़क हादसे में मौत। हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर रोड पर रवीन्द्रनगर के निकट हुए सड़क हादसे में निगम सुपरवाइजर अनूप कुमार दे उर्फ खोकन की मौत हो गई। इस घटना से उनके परिजनों तथा सहकर्मियों में शोक की लहर है।
सूत्रों ने बताया कि अनूप कुमार दे कल रात किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद रवीन्द्रनगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। बर्नपुर रोड स्थित निजी अस्पताल के पास सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। वह छिटककर डिवाइडर पर जा गिरे, सिर पर गंभीर चोट लगी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन