Asansol : छात्रा की मौत के बाद बवाल, इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल ( बाराबनी ) : ( Asansol Live News In Hindi ) आसनसोल के बाराबनी विधानसभा के लालगंज इलाके मे स्थित एक क्लिनिक मे इलाके के सैकड़ों लोगों ने जमकर बवाल काटा है, लोगों ने क्लिनिक के चिकित्सक पर इलाज मे लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है, परिजनों का आरोप है की लालगंज की रहने वाली 17 वर्षीय एचएस की छात्रा शुक्ला मंडल को पाँच दिन पहले बुखार होने के बाद इलाज के लिये श्रीमती क्लिनिक लेकर आए थे, जहाँ इलाज के दौरान छात्रा की तबियत ठीक होने के वजाय और भी बिगड़ती चली गई, जिसके बाद छात्रा की स्थिति बिगड़ता देख परिजनों ने छात्रा को दुर्गापुर स्थित आईक्यू सिटी अस्पताल लेकर गए, जहाँचिकित्साकों ने छात्रा की स्थिति को देख अपने हाथ खड़े कर लिये ।
चिकित्सकों ने उनके परिजनों को पूछा की वह छात्रा का इलाज कहाँ करवा रहे थे, तब छात्रा के परिजनों ने बताया की वह इलाके के ही एक क्लिनिक मे छात्रा की इलाज करवा रहे थे, जिसके बाद चिकित्सकों ने बताया की छात्रा की इलाज के दौरान काफी लापरवाही बर्ती गई है, जिस कारण छात्रा की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है, फिर भी वह अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं, की छात्रा की जान बच सके, हालांकि चिकित्सकों ने यह साफ कह दिया की छात्रा का जो अभी मौजूदा स्थिति है, उस स्थिति को देख उसको बचा पाना काफी मुश्किल है।
वहीं चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया पर इलाज के दौरान छात्रा की जान नही बच पाई, छात्रा की मौत के बाद छात्रा के परिजनों के साथ -साथ इलाके के सैकड़ों लोगों ने लालगंज स्थित श्रीमती क्लिनिक पर हल्ला बोल दिया, और क्लिनिक के बाहर जमकर बवाल मचाया, क्लिनिक के बाहर इलाके के लोगों द्वारा हो रहे हो हंगामे के बिच गुस्साए लोगों ने क्लिनिक मे जमकर तोड़फोड़ भी की वहीं घटना की खबर सुन मौके पर नौर्थ थाना पुलिस व कन्यापुर पुलिस फाड़ी पहुँच स्थिति को नियंत्रण करने की का प्रयास कर रही है,
वहीं स्थानीय लोग क्लिनिक के चिकित्सक पर यह भी आरोप लगा रहे हैं की उनके क्लिनिक का लाइसेंस नही है जिसके बावजूद वह अवैध रूप से क्लिनिक को चला रहे हैं, साथ ही उनका यह भी आरोप है की वह एक आरएमपी डॉक्टर है उनका बेटा भी उनके इस काम मे शामिल है, और पैसों के लालच मे दोनों बाप बेटे इलाज करवाने आए मरीजों के साथ कुछ इस तरह का ही काम करते हैं, उनका आरोप है की क्लिनिक मे अक्सर ज्यादातर मरीजों को सेम्पल मेडिसिन दिया जाता है, और उस मेडिसिन की कीमत मनचाहे तरीके से वसूला जाता है, ऐसे मे सेम्पल मेडिसिन किसी मरीज को सूट कर गया तो ठीक है अगर नही सूट किया तो उन मरीजों का कुछ इसी तरह का हाल हो जाता है, अगर समय पर लोग अपने मरीजों को किसी अच्छे अस्पताल मे इलाज करवाने लेकर चले जाते हैं तो उनके मरीजों की स्थिति सुधर जाती है, अगर वह इन चिकित्सकों के भरोसे रह जाते हैं तो उनको उनके मरीजों की जान से हााथ धोना पड़ता है, फिलहाल पुलिस मामले की जाँचमे जुट गई है और क्लिनिक के बाहर बवाल कर रहे लोगों को यह आश्वासन दे रही है की उनके आरोपों पर वह जाँच करेगी और दोसी पाए जाने पर करवाई भी होगी
- लोहा तस्करी में पूर्व पार्षद समेत दो टीएमसी नेता गिरफ्तार
- Tatanagar – Buxar Express समेत Asansol से चलनेवाली यह ट्रेनें देखें कब रहेंगी रद
- বারাবনি থানার ওসি মনোরঞ্জন মণ্ডল সাসপেন্ড
- Asansol : थानेदार मनोरंजन मंडल सस्पेंड
- পশুবলি নিষিদ্ধে আইন প্রণয়নের প্রয়োজনীয়তা পর্যবেক্ষণ হাইকোর্টের : অবশেষে বোল্লা কালী মন্দিরে বলি নিয়ে কাটল জটিলতা