ASANSOL

अखिल भारतीय ज़नकल्याण मंच प्रतिनिधिमंडल मिला एडीएम से, सहारा निवेशकों के भुगतान को लगाई गुहार

बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय ज़नकल्याण मंच के द्वारा सहारा समूह से पीड़ित जमाकर्ता के भुगतान को लेकर विगत वर्ष सात दिसम्बर को अतिरिक्त जिला शासक पानिकर हरिशंकर को ज्ञापन दिया गया और भुगतान के लिए आग्रह किया गया
आज पश्चिम वर्द्धमान जिला के जिला प्रशासक एस अरुण प्रसाद के साथ पाचं सदस्य प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया और सहारा से भुगतान को लेकर विस्तार से चर्चा की गया ।

अतिरिक्त जिला शासक ने संबंधित विभाग को आपरेटिव सोसाइटी मंत्रालय,पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा गया है सरकार के द्वारा जो आदेश आता है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।सहारा पीड़ितों का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार महतो ने जिला प्रशासक के द्वारा अन्य राज्यों मे हुए भुगतान के बारे मे भी अवगत कराया गया जिस पर डी एम साहब के द्वारा भविष्य मे हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।

अखिल भारतीय ज़नकल्याण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीत मोदी ने बताया कि विगत सात वर्षों से सहारा पीड़ित जमाकर्ता का भुगतान नही हो रहा है जिससे लोगों मे काफी निराशा है प्रतिदिन लोग आत्महत्या जैसे दर्दनाक कदम उठा रहे हैं सहारा मे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा किए हैं। भविष्य मे जिला प्रशासन और सरकार से अनुरोध है कि सहारा के उच्च अधिकारी और के उपर कठोर कार्रवाई कर भुगतान करवाने का प्रयास करें।

जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान ने बताया कि सहारा के जमाकर्ताओं के लिए अगर सरकार उचित कार्रवाई नही करती हैं तो आने वाले दिनों मे एक वृहद आंदोलन किया जाएगा ,सहारा के उच्च अधिकारीयों के उपर मानसिक दबाव बनाया जाय

इस दौरान अखिल भारतीय ज़नकल्याण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीत मोदी,प्रदेश उपाध्यक्ष सुब्रत दास,प्रदेश सलाहकार सीताराम राय,जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान,बिद्युत बनर्जी,बिनोद सिहं,ओमप्रकाश प्रसाद,पन्ना लाल लाहा,उत्तम गोराई,बासुदेव हल्दर,गुरुदास बनर्जी समेत चालीस की संख्या मे लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *