KULTI-BARAKAR

Cyber अपराधियों द्वारा हमले का आरोप, स्थानीय लोगों ने कहा इलाके को बनाया मिनी जामताड़ा

साईबर अपराधियों को धर दबोचने के लिये नियामतपुर मे पुलिस की छापेमारी

मोचीपाड़ा पहुँची पुलिस ने पुरे इलाके को घेरा

बंगाल मिरर, नियामतपुर:, ( Asansol news live today in Hindi ) पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर इलाके में मुचिपारा तालाब पाड़ा मैं साइबर अपराध का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ गया लोगों का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने उनके घर पर पथराव किया तथा उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए लोगों की शिकायत के आधार पर नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने मोचीपाड़ा इलाके मे साईबर अपराधियों को धर दबोचने के लिये इलाके मे छापेमारी अभियान चलाया है, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो पुलिस को यह सुचना मिली है की इलाके मे कुछ साईबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं, और अलग -अलग दल बनाकर इलाके से साईबर अपराधीक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिस सुचना के आधार पर इलाके मे पहुँची पाँच भेन पुलिस ने पुरे इलाके को घेर लिया है साथ ही साईबर अपराधियों को दबोचने के लिये छापेमारी कर रही है।


इलाके मे चल रही पुलिस की इस करवाई को लेकर हड़कंप मच गया है, वहीं इलाके मे रह रहे कुछ सरीफ लोग यह बता रहे हैं की आए दिन इस इलाके मे पुलिस की छापेमारी होती है, आज भी हो रही है, इस इलाके को साईबर अपराधियों ने मिनी जामताडा बना दिया है, जब वह लोग उनका विरोध करते हैं, और उन अपराधियों को इस तरह की अपराधिक वारदातों को करने से मना करते हैं तो वह उनके घर पर हमला करते हैं उनसे गाली गलौज और मारपीट भी करते हैं।

उनका यह भी आरोप है, की साईबर अपराधियों ने इस इलाके को कुछ इस कदर बदनाम कर दिया है, की उनको अब यह डर सताने लगा है की कहीं उनके बच्चे भी बड़े होकर उन साइबर अपराधियों की राह पर ना चल पड़ें, फिलहाल पुलिस की छापेमारी इलाके मे जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *