Asansol Restaurant on Wheels का नये सिरे से उद्घाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह,  आसनसोल : ( Asansol Restaurant on Wheels ) आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित रेस्टोरेंट आन व्हील्स यानि की ट्रेन की बोगी में रेस्टोरेंट का नये सिरे से उद्घाटन किया गया। पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन आसनसोल मंडल की अध्यक्ष अंजू शर्मा और सचिव अल्का मीणा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कविता यादव समाजवादी नेता प्रताप सिंह, उद्योगपति पवन गुटगुटिया, असीम सरकार, डिप्टी कमर्शियल मैनेजर प्रमोद सिंह, संचालक मुरारी सिंह राजद नेता नंद बिहारी यादव आदि मौजूद थे।

रेलवे से मुरारी सिंह को इस रेस्टोरेंट के संचालन का जिम्मा दो साल के लिए दिया गया है। आसनसोल में रेस्टोरेंट आन व्हील्स काफी आकर्षक है। यह पूर्व रेलवे में इस तरह का पहला रेस्टोरेंट है। यहां रेलयात्रियों के साथ ही आम नागरिक भी उचित मूल्य पर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *