तृणमूल लीगल सेल के बांकुड़ा जिला सम्मेलन में पश्चिम बर्दवान से भी शामिल हुए अधिवक्ता

बंगाल मिरर, आसनसोल: बांकुड़ा जिला तृणमूल लीगल सेल की ओर से रविवार को बांकुड़ा शहर के तृणमूल भवन में छठवें जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस छठवें जिला सम्मेलन में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान तृणमूल लीगल सेल से भी जुड़े कई वकील इस सम्मेलन में शामिल हुए। वहीं इस सम्मेलन में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक भी वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर उन्होंने वक्तव्य पेश किया।

इस मौके पर पश्चिम बर्दवान तृणमूल लीगल सेल से आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज, विन्यानन्द चटर्जी, बासुदेव चौधरी, प्रवीर चटर्जी, मनिपदमा बनर्जी, अनूप मुखर्जी, चंदन पाल, प्रमोद सिंह, पलास साहा आदि वकील मुख्य रूप से उपस्थित थे। आपको बता दें कि इस जिला सम्मेलन में राज्य के बिभिन्न जगहों से भी लीगल सेल से जुड़े कई वकील शामिल हुए।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *