Asansol gurudwara Prabnadhak Committee चुनाव के दौरान हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol gurudwara Prabnadhak Committee चुनाव के दौरान हंगामा। आसनसोल साउथ थाना इलाके के राम मंदिर तलाव स्थित गुरुनानक नगर कमेटी हॉल में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के दौरान कई चरणों में हुई झड़प से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस दौरान फर्जी वोटर का आरोप एक युवक पर लगा उस युवक को लेकर दोनों गुटों के बीच चुना जबकि अधिकतम की होती रही पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी को संभाला।
हंगामा होते-होते जीटी रोड पर जा पहुंचा पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर युवक को हिरासत में लिया और थाने ले गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को मतदान स्थल के आसपास से खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया। समाचार लिखे जाने तक 500 से अधिक वोट डाले जा चुके थे कुल मतदाताओं की संख्या 770 के करीब है।