BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANBihar-Up-Jharkhand

चित्तरंजन जीआरपी पीपी प्रभारी सस्पेंड, नर्तकियों संग ठुमका लगाना भारी पड़ा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल रेलमंडल के चित्तरंजन रेल स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस पोस्ट प्रभारी को रेल पुलिस अधीक्षक धनबाद ने निलंबित करने का निर्देश जारी किया है। होली मिलन समारोह में कथित तौर पर नर्तकियों के साथ नृत्य का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई का निर्देश देने के साथ ही शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की भी जांच की जा र ही है। 

file photo

रेल पुलिस अधीक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सोशल मिडिया में वायरल “चितंरजन जी०आर०पी० थाना के प्रभारी ने खुब लगाये ठुमके” के अनुसार दिनांक 19.02.2023 को जी०आर०पी० थाना, चित्तरंजन के बगल में स्थित शिव मंदिर मे शिवरात्री समारोह के अवसर पर महिला डाँसरो के साथ स०अ०नि० सुरेश पासवान, रेल पी० पी० प्रभारी, चित्तंरजन के द्वारा ठुमके लगाये जाने का विडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में आर०पी०एफ० कंट्रोल, आसनसोल से भी ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें जी०आर०पी० प्रभारी, चित्तंरजन के अलावे अन्य पुलिसकर्मियों के होने का भी उल्लेख है, वायरल विडियो साथ संलग्न है। 

इस प्रकार स०अ०नि० सुरेश पासवान के रेल पी०पी० प्रभारी, जैसे एक जिम्मेदार पद पर होते हुए महिला डाँसरों के साथ अश्लील डाँस में ठुमके लगाये जाने से पुलिस जैसे अनुशासनिक विभाग की छवि धूमिल हुई है, जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, मनमानेपन, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, संदिग्ध आचरण एवं एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का परिचायक है । अतः उपरोक्त आरोप के लिए स०अ०नि० सुरेश पासवान, रेल पी०पी० प्रभारी, चित्तंरजन को तत्काल प्रभाव (दिनांक 22.02.2023) से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है। साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने का निर्देश दिया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रेल पुलिस केन्द्र, धनबाद होगा। अन्य पुलिसकर्मियों के डाँस में सम्मिलित होने के बिन्दुओं पर जाँच के बाद अलग से उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायगी। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *