ASANSOL

Chaitali Tiwari से आज फिर पूछताछ के लिए जायेगी पुलिस

बंगाल मिरर, एस सिंह ( क्राइम रिपोर्टर ) आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की एक टीम शुक्रवार को आसनसोल में कंबल बांटने के दौरान भगदड़ में तीन की मौत मामले में भाजपा पार्षद चैताली तिवारी के घर पर पूछताछ के लिए गई थी। लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण पुलिस वापस लौट आई। लेकिन पुलिस ने एक और नोटिस दिया। जिसमें चैताली तिवारी को आज फिर से पूछताछ के लिए उपस्थित रहने को कहा गया है । नोटिस में लिखा है कि शनिवार को शाम चार बजे पूछताछ के लिए उपस्थित रहे। आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने इसके पहले भी आसनसोल में जीटी रोड के गोधुली चौराहे के पास घनश्याम अपार्टमेंट में पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। उस दौरान आवास पर ताला लगा होने के कारण पुलिस ने दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया था। नोटिस के अनुसार पुलिस शुक्रवार को पूछताछ के लिए पहुंची। लेकिन वहां कोई न होने के कारण नोटिस चस्पा कर कुछ देर इंतजार कर पुलिस वापस लौट आई।


file photo

गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान हुए भगदड़ में तीन लोगों की मौत के मामले में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी भाजपा पार्षद चैताली तिवारी समेत चार आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। गुरुवार को जस्टिस देबांशु बसाक और मो. शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने जितेंद्र तिवारी और चैताली तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इस घटना में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें से छह को हाल ही में उच्च न्यायालय ने 62 दिन जेल में बिताने के बाद सशर्त जमानत दी थी। गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2022 को आसनसोल उत्तर थाना के रामकृष्ण डंगाल में शिवचर्चा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें राज्य प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी उपस्थित थे। सुवेंदु अधिकारी ने कुछ कंबल बांटे और समारोह से निकल गए। इसके बाद कंबल लेने के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *