RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria : डकैती की योजना बनाते 5, असलहा समेत गिरफ्तार

बंगाल मिरर, जामुड़िया:जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हांसिल करते हुए डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया।वही गिरफ्तार सभी अपराधियों को शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट में चलान कर दिया गया।इस विषय में जानकारी देते हुए जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 11:45 बजे रात्रि गश्ती लगा रहे पुलिस अधिकारी को सूत्रों से खबर मिली कि अखलपुर शमशान घाट के पास 8-9 लोगों एकत्रित है।वही सूचना मिलने पर जामुड़िया थाना पुलिस दल बल के साथ छापामारी किया जिसमें पांच लोगों को पकड़ा गया जबकि डकैतों के अन्य तीन साथी अंधेरे का लाभ उठा मौक से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जामुड़िया के नंदी रोड़ निवासी विक्की नोनीया,रेलपार बाबुतालाब निवासी मोः आबीद,पुनीआर्टी निवासी मुलाजिम शेख,नंदी रोड़ निवासी कौशतब बोस,नंदी रोड़ बैंक पाडा निवासी शेख इबराम अली(रिंकू) को मौके से गिरफ्तार किया गया।वही गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी पाईपगन,एक जिंदा कारतूस सहित भूजाली,साईकिल का चैन आदि औजार जब्त किया गया।वही पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि डकैती करने की योजना से सभी लोग शमशान घाट के पास इकट्ठा हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *