ASANSOL

Shanti Devi CCC की टीम चैंपियन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शांतिदेवी क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम ने आसनसोल के धादक एनसी लाहिड़ी स्कूल मैदान में आयोजित अंडर 17 जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया। शांतिदेवी सीसी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया। मैच की शुरूआत आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और पार्षद उत्पल सिन्हा ने की। शांतिदेवी सीसी और सांकतोड़िया सीए के बीच फाइनल खेला गया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सांकतोड़िया की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 107 रन बनाये। शांतिदेवी सीसी के लिए अनुभव विश्वकर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए शांतिदेवी की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया और चैंपियन बन गई। मैन आफ द मैच अनुभव विश्वकर्मा, मैन आफ द टूर्नामेंट साहिल साहा, बेस्ट बल्लेबाज दुर्गापुर के राजाराम बनर्जी, बेस्ट गेंदबाज अनुभव विश्वकर्मा, बेस्ट फील्डर सांकतोड़िया के आदर्श लाला, बेस्ट विकेटकीपर मो. तौफीक को चुना गया। फेयर प्ले ट्राफी रामनारायण सिंह क्रिकेट अकादमी मुगमा को दी गई।

पुरस्कार वितरण के दौरान भूतपूर्व खिलाड़ियों शंकर बोस, काजल चट्टराज, गौतम चौधरी, विश्वजीत दा, पिन्टू सान्याल, सुखेन बनर्जी, शांतिदेवीसीसीके प्रमुख बाल गोविंद मुकीम, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं शांतिदेवी सीसी द्वारा तरुण संघ क्लब को खेल सामग्री तथा महिला प्रशिक्षक की मां को आर्थिक सहायता भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *