ASANSOL

George अकादमी ने रुचिका को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल की रुचिका लकड़ा ने गणतंत्र दिवस पर राजपथ में आयोजित समारोह में भागीदारी की थी। वह रांची के निर्मला कालेज की छात्रा है। एनएसएस की ओर से उसका चयन गणतंत्र दिवस परेड में हुआ था। उसकी इस उपलब्धि पर रविवार को जार्ज अकादमी द्वारा चेलीडांगा स्थित संत जान चर्च में उसका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यहां आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष सह उपमेयर अभिजीत घटक एवं टीएमसी ब्लाक महासचिव विंसेंट विलर के हाथों रुचिका को सम्मानित किया गया।

अभिजीत घटक ने कहा कि आसनसोल के लिए यह गर्व की बात है कि गणतंत्र दिवस के परेड में यहां की बेटी रुचिका शामिल हुई। रुचिका ने बताया कि उसने स्कूल की शिक्षा लारेटो कान्वेंट आसनसोल से पूरी की। उसके बाद आगे की पढ़ाई वह रांची के निर्मला कालेज से कर रही हैं। रांची विश्वविद्यालय से कुल तीन विद्यार्थियों का चयन परेड के लिए हुआ था। वह 30 दिसंबर को ही दिल्ली चली गई थी। वहां दो जनवरी से लगातार प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर फादर ज्ञान, जार्ज अकादमी के प्रमुख जार्ज ओस्टा, क्रिस्टोफर रूपूश, रेजी जेम्स, अजय भाजू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply