ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

ATM में छेड़छाड़ कर रुपयों की चोरी, रानीगंज से बिहार के 2 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : इस बार फिर अनोखे तरीके से रानीगंज स्थित बैंक के एटीएम से पैसे चोरी होने की घटना सामने आई।  इस बार बदमाशों ने अलग-अलग एटीएम कार्ड जमा किए और एरर दिखाकर एटीएम मशीन का बटन  लॉक कर बैंक के एटीएम में अटका दिया और हजारों रुपये उड़ा ले गए. ऐसी शिकायतों के मद्देनजर रानीगंज थाने की पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की है. ज्ञात हो कि बिहार के शेखपुरा थाने के महबतपुर गांव निवासी आकाश कुमार उम्र 20 व अमन कुमार उम्र 19 ने इस तरकीब से बैंक के एटीएम से रुपये चुरा लिये.

रानीगंज स्थित यूको बैंक के एटीएम से पैसे चोरी होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने शुरूआती दौर में रानीगंज स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरे इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि इसी एटीएम कार्ड की मदद से ये बैंक के एटीएम सिस्टम को एरर दिखाकर इस पैसे को चुरा लेते थे. इस सिलसिले में पुलिस ने कुछ हिस्सों में इस तरह की धोखाधड़ी की है और इस फर्जीवाड़े से कौन-कौन जुड़े हैं इसकी जानकारी पुलिस की विशेष जांच टीम ने खंगाल ली है. इसे देखते हुए बुधवार को रानीगंज थाना पुलिस ने कई सरकारी संस्थाओं के बैंकों में जांच की और विभिन्न दस्तावेज जुटाए. भविष्य में इस घटना से और कौन-कौन जुड़े हैं इसकी भी पुख्ता जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *