ASANSOL

Asansol । BJP कार्यकर्ता उतरे सड़क पर, जितेन्द्र तिवारी की गिरफ्तारी का विरोध

बंगाल मिरर,  आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल के पूर्व मेयर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को आसनसोल पुलिस द्वारा नोएडा से गिरफ्तार किये जाने से भाजपा समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है। गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं। रेलपार इलाके में जुलूस लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता उत्तर थाना पहुंचे। जहां प्रदर्शन किया जा रहा है ।

इस जुलूस में विधायक डा. अजय पोद्दार, भाजपा राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, बाप्पा चटर्जी, चिंटू शर्मा, दिलीप प्रसाद, चंद्रशेखर बनर्जी, अमित गोराई, आशा शर्मा, चुन्नू तिवारी,, अभिजीत राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हैं। भाजपा कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जितेंद्र तिवारी के साथ होने की बात कह रहे हैं। भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, बाप्पा चटर्जी, अभिजीत राय आदि ने कहा कि पुलिस अरविंद भगत के हत्यारों तक नहीं पहुंच पा रही है। वहीं एक मामूली घटना में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंच गई।  पुलिस इस मामले में अधिक दिन तक जितेंद्र तिवारी को बांधकर नहीं रख सकेगी। वह संवैधानिक तौर पर बाहर आयेंगे। इस मुश्किल वक्त में हम सभी उनके साथ हैं। इस अन्याय और अत्याचार को आसनसोल की जनता देख रही है। सही समय पर जनता इसका जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *