Asansol नगर निगम का पहुंचा बुलडोजर तब भरा जुर्माना
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के हाइवे किनारे में स्थित एक मार्बल हाउस में बने अवैध निर्माण को कल आसनसोल नगर निगम द्वारा तोड़ने के लिए टीम पहुंची। लेकिन नगर निगम का बुलडोजर देख शोरूम मालिक निगम मुख्यालय पहुंचा और मेयर से इसे रोकने की अपील की तब मेयर ने कहा कि वह जुर्माना का भुगतान करें जिसके बाद तुरंत 1000000 रुपए देने को राजी हुआ उसने ₹1000000 निगम मुख्यालय में जमा कराया और बाकी 10 शीघ्र ही जमा करने का आश्वासन दिया इसके बाद अभियान को टाला गया।
वही चेक केशबगंज इलाके में इस से भी बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया गया है जहां दर्जनों गोदाम और कल खाने चल रहे हैं निगम टीम वहां भी कार्रवाई के लिए पहुंचे लेकिन कर्मियों का कहना था कि मालिक बीमार है वह इलाज के लिए बाहर गया हुआ है इसलिए फिलहाल अभियान को टाला जाए इसके बाद मानवीय आधार पर फिलहाल अभियान को स्थगित किया गया है लेकिन निर्देश दिया गया है कि उसके मालिक आकर नगर निगम मुख्यालय में संपर्क कर जल्द जुर्माने का भुगतान करें अन्यथा निगम द्वारा अवैध शेड को ध्वस्त कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मेयर विधान उपाध्याय अवैध निर्माण को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए हैं बीते दिन रानीगंज में उन्होंने के निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त करवा दिया इसके साथ ही अपकार गार्डन में एक अवैध निर्माण को तोड़ा।
वही इस बारे में कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा उठाया गया यह कदम काबिले तारीफ है उनका कहना था कि पहले ही दिन से वह आसनसोल में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं खासकर जब आसनसोल नगर निगम इलाके में हाल के कुछ वर्षों में व्यापक तौर पर अवैध निर्माण हुआ था यहां तक कि बिना किसी प्लान के हाई राइज बिल्डिंग भी बनाए गए थे उन्होंने इन सब मामलों को कई बार मेयर के संज्ञान में लाया था कहा था कि जैसे ही उनको अवैध निर्माण के बारे में पता चलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और आज उसके खिलाफ जो कार्रवाई हुई वह सही थी बताया कि मार्बल हाउस के मालिक ने आसनसोल नगर निगम में जुर्माने के तौर पर ₹1000000 जमा किए हैं यह भी अच्छी बात है इससे आसनसोल में अवैध निर्माण करने वाले 10 बार सोचेंगे।