ASANSOL

बार्बी छाबड़ा घर से 50 बच्चो को ज्ञान बाटने का कार्य कर रही

कौम दे हीरे एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित बार्बी छाबड़ा:सुरजीत सिंह

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर में बार्बी छाबड़ा को एक्सीलेंस अवार्ड कौम दे हीरे से सम्मानित किया गया यह सम्मान बार्बी कौर छाबड़ा को अपने बेहतर समाजिक कार्यों के लिए दिया गया ,सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा  मुर्गासोल निवासी गुरविंदर सिंह छाबड़ा की बेटी बार्बी कोर छाबड़ा अपने इलाके में जरूरत मंद 50 बच्चों को अपने घर में ही फ्री ऑफ कॉस्ट पढ़ा रही है यह काफी काबिले तारीफ है हमें इन  को प्रोत्साहन इसीलिए कर रहे हैं ताकि और भी इस कार्य करने के लिए प्रेरणा मिल सके

वही बार्बी कौर छाबड़ा ने बताया हम अपनी पढ़ाई के साथ साथ कैरियर के ऊपर ध्यान देते हुए घर में ही इन सभी 50 बच्चों को पढ़ा रहे हैं लॉकडाउन में जिस तरह से संकट की घड़ी पैदा हो गई थी तभी से अभी तक इन बच्चों को लगातार पढ़ा रहे हैं हमें यह प्रेणना इलाके में कार्य कर रही आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,सिख वेलफेयर सोसायटी गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन के साथ अन्य सस्थो के कर्यो के साथ अपने  गुरुओं की गुरबाणी से मिली है किरत करो, नाम जपो, वांट छक्कों ,गरीब दा मुह गुरु की गोलक अपने दसवंत से अर्थात जो हम कमाते हैं उसका दसवां भाग  समाजिक मूलक कार्यों में खर्च कर रहे हैं ताकि समाज को अच्छा रूप आने वाले भविष्य दे सकें।

Leave a Reply