KULTI-BARAKAR

महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए विशेष पहल : इंद्राणी मिश्रा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी :  आसनसोल नगर निगम द्वारा  स्वयं निर्भर महिला समूह  के कुल्टी बोरो शाखा के  महिलाओं द्वारा कुल्टी बोरो कार्यालय परिसर में एक शिविर लगाया। जिसमें इस संस्था से जुड़े महिलाओं ने खुद से तैयार किए हुए तरह-तरह के समान बनाए हुए और उपजाए हुए सामानों का शिवर लगाया। यहां तीन कैनोपी यानि कीचलता फिरता दुकान का उद्घाटन एमएमआईसी इंद्रानी मिश्रा ने किया। उनके साथ बोरो 8 के चेयरमैन रविलाल टूडू , 9 के चेयरमैन चेैतन्य माझी, 10 के चेयरमैन शताब्दी भंडारी, पार्षद टुंपा चौधरी पार्षद अशोक पासवान पार्षद जोगा मंडल , बबलू अख्तर, सुनीता बाउरी इत्यादि सहित नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्रीमती मिश्रा ने बताया कि जो महिलाएं द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई है इसको लेकर निगम द्वारा एक- एक अस्थाई स्टॉल 3 बोरों में दिया गया है । महिलाओं द्वारा बराकर , कुल्टी और नियामतपुर के बाजार और बस स्टैंड के समीप यह स्टोल लगायेगी और काफी किफायती दामों में लोगों के अच्छे सामान मुहैया करवाएगी। महिलाओं द्वारा पेंटिंग, झूड़ी ,सेनेटरी नैपकिन, मशरूम, हाथ से बने सामान ,स्वेटर इत्यादि कई तरह के तरीके के घरों को और कार्यालयो को सजाने का सामान बिक्री करेंगे । उन्होंने कहा कि पूरे कुल्टी में इस प्रकार के करीबन 400 समूह हैं ।हमारे मुख्यमंत्री ममता दीदी  बस यही संकल्प है कि हर महिला अपने में आत्मनिर्भर बने और अपनी प्रतिभा निखारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *