ASANSOL

सीतारामपुर रेल हेल्थ यूनिट में मल्टीपर्पज हेल्थ ड्राइव

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल हॉस्पिटल के फैमिली एंड हेल्थ वेलफेयर विभाग की ओर से मल्टीपर्पज हेल्थ ड्राइव सीतारामपुर हेल्थ यूनिट में किया गया रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार का उच्चारण किया गया डॉ एस भट्टाचार्य जी एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कुल मिलाकर एक सौ से ज्यादा रेलकर्मी एवं के परिवारों लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया डॉक्टर भट्टाचार्य ने बताया कि कई ऐसे रोग से संबंधित के बचने के बारे में लोगों को बताया बहुत सारे लोग शुगर प्रेशर के मरीज ज्यादा देखने को मिला ।

हार्ट के कई पेशेंट देखने को मिला समय समय पर अपना प्रेशर चेक कराएं महीना में एक बार डॉक्टर से अपना स्वास्थ्य जांच करवाएं खानपान पर विशेष ध्यान दें हरीश आप सभी का सेवन ज्यादा करें भारी खाना को से दूर रहें छोटे बच्चे लोगों को भी फास्ट फूड खाने से दूर कराया गया जो भी फास्ट फूड खाना है वह खाना घर पर बना कर खाएं काफी बेहतर होगा स्वास्थ्य के लिए सुबह का समय सभी लोगों को वाकिंग करने का कहा गया वाकिंग करने से भी कई ऐसे जटिल बीमारी है वह चली जाती है उसके साथ-साथ योगा भी करने का उन्होंने कहा गया मौके पर उपस्थित डॉक्टर बी घटक डॉक्टर एमपी पासवान कमलेश कुमार शुभम चट्टोराज श्री मिसटा देबनाथ आदि उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *