PM मोदी वाराणसी को देंगे 1,780 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी शुक्रवार, 24 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। यहां वे ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करने के अलावा, 1,780 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वाराणसी में बनेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस इसमें वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के पास करखियांव में निर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस भी शामिल है। यह वाराणसी और आसपास के क्षेत्र के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
कृषि निर्यात को देगा बढ़ावा पैक हाउस में अत्याधुनिक सुविधा जापान, कोरिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को सब्जियों और फलों विशेषकर वाराणसी के आम की लंगड़ा किस्म के निर्यात का मार्ग प्रशस्त करेगी। किसानों के लिए वरदान यह सुविधा क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी और फलों और सब्जियों के मौजूदा निर्यात को दोगुना करने की संभावना है। यह इंटीग्रेटेड पैक हाउस यूपी में सहारनपुर और लखनऊ के बाद तीसरा और पूर्वांचल क्षेत्र में पहला होगा।
मेक इन इंडिया अभियान का उत्कृष्ट उदाहरण
लगभग 4461 वर्ग फुट क्षेत्र में 15.78 करोड़ रुपए से निर्मित पैक हाउस मेक इन इंडिया अभियान का एक उत्कृष्ट उदाहरण है जिसमें सिंगल विंडो क्लीयरेंस भी होगा। पैसेंजर रोपवे का करेंगे शिलान्यास इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पांच स्टेशनों वाली यह रोपवे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे शिलान्यास पीएम मोदी नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस प्लांट का निर्माण 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे।
LPG बॉटलिंग प्लांट की रखेंगे आधारशिला प्रधानमंत्री सेवापुरी के इस रवर गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री भरथरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,चेंजिंग रूम से लैस फ्लोटिंग जेट्टी सहित विभिन्न अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
19 पेयजल योजनाओं का करेंगे लोकार्पण प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पेयजल की इन योजनाओं से 63 ग्राम पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने से उद्देश्य से,प्रधानमंत्री इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होंगे ये कार्य प्रधानमंत्री वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजघाट एवं महमूरगंज सरकारी स्कूलों के पुनर्विकास कार्य, शहर की आंतरिक सड़कों के सौंदर्यीकरण; शहर के छह पार्कों एवं तालाबों के पुनर्विकास सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन बुनियादी ढांचा की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को करेंगे समर्पित
इसके अलावा पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी टॉवर; भेलूपुर स्थित वाटर वर्क्स परिसर में 2 मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र; कोनिया पम्पिंग स्टेशन में 800 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र; सारनाथ में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र; चांदपुर स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट के बुनियादी ढांचे में सुधार; केदारेश्वर, विश्वेश्वर और ओंकारेश्वर खंड परिक्रमा के मंदिरों के जीर्णोद्धार सहित बुनियादी ढांचा के विभिन्न अन्य परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।