ASANSOLKULTI-BARAKAR

अनियंत्रित कार घुसा दुकान में क्षतिग्रस्त, 2 घायल

बंगाल मिरर, कुल्टी : नियंत्रण खोकर एक वाहन दुकान में जा घुसा। इससे क्षतिग्रस्त दुकान व ठेला दुर्घटना, दो घायल। घटना कुल्टी के शीतलपुर इलाके में पानक्यारी लाइन पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार देर रात (करीब 2 बजे) एक छोटे से चार पहिया वाहन में दो सवार नशे की हालत में कुल्टी के नियामतपुर क्षेत्र से रघुनाथपुर की ओर जा रहे थे. उस समय वाहन तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठा और पनकेरी लाइन धवाड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा और एक गुपचुप ठेला को भी पलट दिया। टक्कर की 

आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए और क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन को सड़क के किनारे खड़ा देखा। दो घायल सवार पड़े थे। वहीं, चौपहिया वाहन से धुआं निकलते देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल यात्रियों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सांकतोड़िया फाड़ी से पुलिस आई और घायल सवारों को इलाज के लिए ले गई। और  वाहन को जब्त कर लिया।पीड़ित दुकानदारों और घायलों ने अपने नुकसान के मुआवजे की मांग की।

Leave a Reply