ASANSOL

आसनसोल डीएवी पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक स्वर्गीय डा. हरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए शांति हवन आयोजित

शिक्षक के निधन पर प्रिंसिपल एवं क्षेत्रीय अधिकारी ने जताया गहरा शोक

बंगाल मिरर, आसनसोल: जन्म के साथ ही मृत्यु का समय भी तय हो जाता है, लेकिन हर क्षण सतर्कता बेहद जरूरी है। शुक्रवार को आसनसोल डीएवी पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक स्वर्गीय डा. हरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देनेके लिए आयोजित शांति हवन के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल कल्याणी नायक ने भावुक शब्दों में यह बात कही। प्रिंसिपल कल्याणी नायक ने डा. प्रसाद के निधन पर गहरा शोक जताया। डीएवी की क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी ने भी शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताई। प्रिंसिपल ने स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि दोपहिया चलाते एवं उसकी सवारीकरते समय सभी लोग हेलमेट अनिवार्य रूप से लगां। हीं चारपहिया चालक सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।


file photo

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों डा. हरेंद्र कुमार आसनसोल से झारखंड के रांची स्थित अपने घर गए हुए थे। उन्होंने स्टेशन से घर जाने के लिए अपने बेटे को बुलाया था। बेटा बाइक से उन्हें घर लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते मं हादा हुआ और सिर पर गहरी चोट लगने से डा. हरेंद्र की मृतयु हो गई। कहा कि उन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद वह आज भी हमलोगों के बचहोते।शांति पाठ कराने वाले शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि मृदुल स्वभाव के धनी डा. हरेंद्र कुमार भूगोल के शिक्षक थे। 12 वर्ष से वह आसनसोल डीएवी पब्लिक स्कूल में सेवा दे रहे थे। उनके निधन से पश्चिम बंगाल जोन डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार में गहरा दुख है। उन्होंने शांति पाठ, महामृत्युंजय पाठ के माध्यम से उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि समारोह में रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मोन्द्रिरा दे, स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका अनीता विश्वास, सुनील ओझा, मदन ओझा, जिनिया मित्रा, अनंदिता बनर्जी, अनेषा राय, विनिता सिंह, फिरदोस सुल्ताना, रूना घोष, जयत्री सेनगुप्ता, राजू चक्रवर्ती, विश्वरूप बनर्जी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *