प्रभु छठघाट में चल रही जोरदार तैयारी, 200 श्रद्धालुओं ने किया संपर्क
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में ली क्लब द्वारा कल्ला स्थित प्रभु छठ घाट पर चैती छठ मनाने को लेकर 200 से तैयारी की जा रही है । यहां नदी की सफाई जेसीबी द्वारा कराई जा रही है ली क्लब की टीम पूरे कार्य की निगरानी कर रहे हैं। यहां श्रद्धालुओं की तरह परेशान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है उन लोगों ने बताया कि अब तक हेल्पलाइन के माध्यम से 200 श्रद्धालुओं ने उन लोगों से संपर्क किया है उनकी सुविधा के लिए सारे इंतजाम किए जाएंगे
गौरतलब है कि चैती छठ पर्व को लेकर कल्ला स्थित प्रभु छठ घाट में इस वर्ष समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ( Krishna Prasad ) द्वारा ली क्लब ( Lee Club ) के माध्यम से विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। चैती छठ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 9144200280 हेल्पलाइन नंबर जारी किया। उन्होंने अपील किया कि इस बार भी आसनसोल के समस्त छठव्रती कल्ला प्रभु छठ घाट पर आये। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किये जायेंगे।