Burnpur विवादों के बीच चुनाव जीतकर प्रधान चुने गये जसवंत सिंह
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : विवादों के बीच रविवार के दिन बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार अर्थात प्रधान पद के चुनाव की जो प्रक्रिया चल रही थी सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक चुनाव की प्रक्रिया हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मनोनीत 8 मेंबर कमेटी के कोऑर्डिनेटर तजिंदर सिंह ने कहा कि यहा पर वोटर की जो वोट हुई है जिसमें 1021 लोगों ने चुनाव में अपने मतदान किए इस चुनाव प्रक्रिया में 2 उम्मीदवार गुरुद्वारा प्रधान पद के लिए खड़े हुवे थे पहले उम्मीदवार जसवंत सिंह जी और दूसरे उम्मीदवार सेवा सिंह जी चुनाव की प्रक्रिया पूरी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मनोनीत 8 सदस्यीय चुनाव कमेटी के साथ विशेष रूप से पूरी चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए अकाल तख्त के प्रतिनिधी ज्ञानी गुरविंदर सिंह जी पहुंचे थे जिनकी देखरेख में पूरी चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई ताकि किसी तरह की कोई घटना ना घटे पूरी चुनाव पारदर्शिता के साथ हुई ।
तजिंदर सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह को 857 वोट मिली है दूसरे उम्मीदवार सेवा सिंह को 111 वोट एवं 12 वोट कैंसिल की गई है इस तरह से बहुत ही अच्छी वोटिंग प्रक्रिया हुई है और बड़े ही शांतिप्रिय ढंग से यह पूरा प्रक्रिया चली है तख्त श्री अकाल तखत से आए ज्ञानी गुरविंदर सिंह ने कहा कई दिनों से इस गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में विवाद चल रहा था हम लोगों ने चुनाव प्रक्रिया के आदेश दिए थे और आज बहुत ही अच्छे ढंग से यहां की समूह सिख संगत ने अपने गुरुद्वारों के मुख्य सेवादार अर्थात प्रधान पद के उम्मीदवार का चुनाव किया है जिसमें जसवंत सिंह भारी मतों से विजय हुए हैं और अब वह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पूरा कार्यभार संभालेंगे और अच्छी तरह से सिख्संगत की सेवा करेंगे। चुनाव के नतीजे घोषणा के बाद जसवंत सिंह जी अपने समर्थकों के साथ गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए और गुरु महाराज जी से आशीर्वाद लिया गुरुद्वारे में ग्रंथी सिह ने मुख्य सेवादार चुने जाने की अरदास गुरु महाराज की आगे की इसके साथ ही सेवादार की तरफ से गुरु घर से उनको स्वरूपा भी पहनाया गया, अकाल तख्त से आए ज्ञानी गुरविंदर सिंह ने जसवंत सिंह को स्वरूपा देकर गुरु घर का आशीर्वाद दिया
इस कार्यक्रम में पहुंचे सभी स्थानक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों में से जोगेंद्र सिंह बराकर सोहन सिंह गुरविंद्र सिंह, दलविंदर सिंह अमरजीत सिंह एवं अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओं की तरफ से जसवंत सिंह को सरोपा भेंट किया गया जसवंत सिंह ने कहा जिस तरह से संगत ने इस चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग किया है काफी सराहनीय है हम सारी ही संगत एवं आठ मेंमरी कमेटी जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बनाई थी चुनाव करने के लिए एवं खास करके अकाल तक से भेजे गए ज्ञानी गुरविंदर सिंह जी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं कि पूरी देखरेख में अपनी चुनाव की प्रक्रिया कि हम संगत की सेवा के लिए तत्पर हैं और गुरु महाराज की हजूरी में बोल रहे हैं संगत को सेवा पूरी गुरु मर्यादा के साथ की जाएगी और गुरु घर को भी पूरी गुरु मर्यादा के अनुसार ही चलाया जाएगा।
विवादों के बीच बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव सिख संगत द्वारा कराया जा रहा है। वहीं बर्नपुर गुरुद्वारा कमेटी ( सोसाइटी ) के सचिव सुरिंदर सिंह अत्तु इस चुनाव को अवैध बता रहे हैं। विवाद को लेकर आसनसोल कोर्ट में 6 अप्रैल को मामले की सुनवाई होगी। इस बीच आज गहमागहमी के बीच सुबह से मतदान चल रहा है। जहां मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक 500 वोट डाले जा चुके हैं। तनाव के मद्देनजर पुलिस भी तैनात है। गौरतलब है कि बीते करीब एक दशक से से यहां चुनाव लंबित है।
बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए सेवा सिंह जौहल और जसवंत सिंह के बीच सीधी टक्कर है। यहां करीब 1460 मतदाता हैं। शाम मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना होगी।