ASANSOLधर्म-अध्यात्म

जो बोले सो निहाल …….

आसनसोल में मनी गुरु नानक जयंती

बंगाल मिरर, आसनसोल : काल तारण गुरु नानक आया कीर्तन से गुंजा उठा आसनसोल। आसनसोल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी का गुरु नानक जयंती समागम सम्पन। सोमवार के दिन आसनसोल गुरुद्वरा के गुरुनानक कोमुनिटी हाल में सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक साहेब जी का जन्म उत्सव गुरबाणी और लंगर का परवाह कर मनाया गया ,2 दिन पहले गुरु ग्रंथ साहिब जी की सोभा यात्रा मुर्गासोल गुरुद्वरा से गुरुनानक कोमुनिटी हाल में पाठ रखा गया था जिसका समापन के बाद पंडाल में दीवान सजाया गया और गुरबाणी कीर्तन के साथ कथा का आयोजन किया गया

जिसमें कीर्तनी जत्था भाई ज्ञानी दवेंद्र सिंह हजूरी रागी जत्था दरबार साहिब अमृतसर ने कीर्तन द्वारा सांगतो को निहाल किया विशेष तौर पर आए प्रचारक हरपाल सिंह फतेगड़ पंजाब से आये ज्ञानी जी ने प्रवचन किया जिसमें गुरबाणी अनुसार गुरु जी के उपदेशों को संगत श्रद्धलुओं में बताया कहा बोले सोनिहाल के नारे से गुरु नानक साहेब जी की झलकी नजर आती है अकाल की गूंज परमात्मा के बारे में संगत को अवगत कराया ,

इस मौके पर बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक ने माथा टेक कर गुरु जी का आशीर्वाद लिया गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी ने मंत्री मलय घटक को सिरोपा देकर सन्मानित किया ,आसनसोल नगर निगम बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक भी आशीर्वाद लेने पहुचे कमेटी ने उन्हें भी सन्मानित किया इस अवसर पर गुरुद्वरा प्रधान अमरजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया

शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से संगत हुई शामिल

मंच का संचालन बाबा सुरजीत सिंह हैड ग्रन्थि आसनसोल गुरुद्वरा ने किया ,शिल्पांनचल के विभिन जगह से सिख संगत के साथ सभी वर्ग ने हिषा लिया ,इस मौके पर गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन आसनसोल बंगाल ने बच्चों को लिए और संगत के लिए सीखी वाली चरखी के द्वरा सिख इतिहास और गुरबाणी का मुकाबला करवाया विजय प्रतियोगितावा को इनाम देकर नवाज ,मोके पर प्रधान अमरजीत सिंह ,उप प्रधान जसवंत सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी बलविन्दर सिंह ढिलो, जॉइन्ट सेक्रेटरी तलविंदर सिंह,कैशियर अमरजीत सिंह उप्पल, सेक्रेटरी अभिनाश सिंह बिंद्रा ,मिक्की सिंह, गुरु सिंह चौधरी सहित सभी सदस्य सहित संगत उपस्थित थे

Leave a Reply