DURGAPUR

आरोग्यं न्यूरो क्लिनिक दुर्गापुर के द्वारा मिर्गी जागरूकता के लिए पदयात्रा का आयोजन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर   : अंतरराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस बैंगनी दिवस आज 26/3/ 2023 आरोग्यं न्यूरो क्लिनिक दुर्गापुर के द्वारा मिर्गी जागरूकता के लिए एक पदयात्रा का आयोजन किया , पदयात्रा का उद्देश मिर्गी रोग की लोगों के प्रति जागरूक करना था । अरुण प्रसाद, (आईएएस) एवं एवं  अजय नंद (जिला मजिस्ट्रेट पश्चिम बर्दवान) ने इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस पदयात्रा में गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए जिनमें ,  सौरव चटर्जी एवं  अनंदिता मुखर्जी एवं डॉ प्रवीण कुमार यादव वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट और निर्देशक आरोग्यं न्यूरो क्लिनिक। इस पदयात्रा के बाद प्रतिभागियों के लिए मिर्गी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल, डी एस एम एस ग्रुप ऑफ़इंस्टिट्यूशन लाइफ केयर हॉस्पिटल रोटरी शेल्टर आशियाना सोसायटी और रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में डीएमसी के सदस्यों में धर्मेंद्र यादव  राखी तिवारी, धृति जालान, राजू सिंह एवं डॉक्टर कलीमूल हक (अध्यक्ष) ने भाग लिया और कई गणमान्य व्यक्ति । इस पदयात्रा के बाद डॉ प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि मिर्गी एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल बीमारी है  जिससे 5 करोड़ से अधिक लोग पीड़ित हैं, लगभग 20% लोग भारत में पीड़ित हैं, इस रोग के बढ़ते तादाद के कारण भारत आज विश्व का राजधानी बन गया है। उचित उपचार से लगभग 70% मिर्गी की बीमारियां ठीक हो जाती है, हमारे देश में 30% से भी कम लोग इस रोग के प्रति जागरूक है जिसके कारण रोगी को उचित उपचार नहीं मिल पाता इसलिए हमें इस बीमारी (मिर्गी )के बारे में जागरूक होना पड़ेगा और लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने की भी आवश्यकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *