Pathshree जिले में 119.1 किलोमीटर सड़क का होगा निर्माण : मंत्री
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने आज राह लेन मोड़ स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर टीएमसी के पश्चिम बर्दवान जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी विधान उपाध्याय डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह पश्चिम बर्दवान जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज छात्र परिषद के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी आदि भी उपस्थित थे
इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार के साथ सौतेला आचरण कर रही है वह सबके सामने है इसके बावजूद ममता बनर्जी राज्य के फंड से ही विकास कार्यों को कर रही है इसका ताजातरीन उदाहरण पथश्री परियोजना है उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पश्चिम बर्दवान जिले में 148 सड़कों का निर्माण या मरम्मत की जाएगी । कुल 119.1 किलोमीटर रास्ते का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा राज्य के विकास को प्राथमिकता दी है इसके साथ ही उन्होंने आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल सरकार के साथ सौतेला आचरण कर रही है क्योंकि यहां की जनता ने हर बार चुनाव में भाजपा को नकार दिया है
- Abhishek Banerjee : 125 निकाय प्रमुखों, जिला अध्यक्षों की सूची तृणमूल सुप्रीमो के पास
- Asansol : सीएम ने किया छठ घाट का उद्घाटन, उपस्थित रहे मंत्री डीएम
- আসানসোলে ছট ঘাটের ভার্চুয়াল উদ্বোধনে মুখ্যমন্ত্রী মমতা বন্দ্যোপাধ্যায়
- কলিয়ারীর কাজ বন্ধ করে বিক্ষোভ দেখাল গ্রামের বাসিন্দারা
- Asansol : जिले में 300 घाटों पर दिया जाएगा अर्घ्य, ड्रोन और तीसरी आंख से नजरदारी