ASANSOL

Amrit Bharat Station : 1275 रेलवे स्टेशन हाईटेक सुविधाओं से होंगे लैस, सूची में बंगाल के 94

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता :  आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रेलवे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े स्तर पर परिवर्तन कर रहा है। इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और इसके लिए सभी 1275 रेलवे स्टेशनों की पहचान भी कर ली गई है। वहीं इस स्कीम के तहत पश्चिम बंगाल के 94 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।

स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन अब फर्रूखाबाद और कासगंज स्टेशनों की तरह अमृत भारत स्टेशन की श्रेणी में शामिल हो चुका है। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (Minimum Essential Amenities ,MEA) के इतर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करना किया गया है। इस मास्टर प्लान को स्टेशन पर रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर के निर्माण के लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायगा। इस योजना में हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है। स्टेशन पर नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी इस योजना के तहत अपग्रेड किया जायगा। इसके अलावा आकर्षक प्रवेश द्वार, आधुनिक सुविधाएं, दिव्यांगों के लिए रैम्प, सीसीटीवी कैमरे, लाइटिंग, आधुनिक इज्जत घर जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।

कुछ इस तरह से स्टेशन होंगे अपडेट

अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत भारतीय रेलवे उन सभी महत्वपूर्ण पहलूओं को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा जिससे आम आदमी को अब तक परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसमें मुख्य रूप से स्टेशनों तक पहुंचने में सुधार, मुफ्त वाई-फाई ,वेटिंग रूम और शौचालयों जैसे जगहों को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जायेगा साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सूचना प्रणाली, एक्जीक्यूटिव लाउंज जैसी व्यवस्था भी इस मास्टर प्लान में शामिल है इसके अलावा स्टेशन के पास अवांछित संरचनाओं को हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जायगा। उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, पैदल मार्ग और सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्था की जायगी। इस योजना में महिलाओं और दिव्यांगों का भी ध्यान रखा गया है। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाए जाएंगे। शौचालय का स्थान स्टेशन उपयोग के लिए उपयुक्त, आसानी से दिखाई देने वाला और सुलभ होगा।

जानें और किन राज्यों के स्टेशनों का होगा कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत आंध्र प्रदेश के 72 स्टेशन, अरुणाचल प्रदेश का 1, असम के 49, बिहार के 86, छत्तीसगढ़ के 32, दिल्ली के 13, गोवा के 2, गुजरात के 87, हरियाणा के 29, हिमाचल प्रदेश के 3, झारखंड के 57, कर्नाटक के 55, केरल के 34, मध्य प्रदेश के 80, महाराष्ट्र के 123, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड के 1-1 स्टेशन, ओडिशा के 57, पुडुचेरी के 3, पंजाब के 30, राजस्थान के 82, सिक्किम के 1, तमिलानडु के 73, तेलंगाना के 39, त्रिपुरा के 4, उत्तराखंड के 11, चंडीगढ़ के 1, जम्मू-कश्मीर के 4 और पश्चिम बंगाल के 94 स्टेशन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *