DURGAPUR

Breaking : Raju Jha की गोली मारकर हत्या

बंगाल मिरर, एस सिंह, दुर्गापुर : Breaking : Raju Jha की गोली मारकर हत्या कोयला एवं होटल कारोबारी राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से दुर्गापुर शिल्पांचल में हड़कंपमच गया है। घटना बर्दवान के शक्तिगढ़ में हुई। शक्तिगढ़ में कुछ सहयोगियों के साथ राजू झा एक लेमचा दुकान के पास चाय पी रहे थे। उसी दौरान हत्यारों ने उनपर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

File photo

गौरतलब है कि वाममोर्चा के शासनकाल में उन पर शिल्पंचल में अवैध कोयला कारोबार संचालित करने का आरोप था। वहीं तृणमूल सरकार आने के बाद उन पर विभिन्न मामले भी दर्ज हुए वह पिछले वर्ष 2020 21 दिसंबर को भाजपा के योगदान मेले में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे। जिसके बाद से भाजपा में सक्रियता बढ़ गयी। यहां तक विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की चर्चा भी थी।  उसके बाद पुलिस ने 2005 में बांकुड़ा के मेजिया थाने में राजू झा के खिलाफ कोयला चोरी का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में राजू झा के नाम पर अन्य कोई कोर्ट में हाजिर हुआ था। इस फर्जी पेशी को कोर्ट ने पकड़ लिया था जिसके बाद कोर्ट ने राजू झा का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। इस मामले में राजू झा को सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद उन्हें सीआईडी ने रिमांड पर लिया था। जिसके बाद से वह सक्रिय राजनीति से दूर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *