Duare Sarkar Camp in Asansol : आज से, पढ़ें कहां कब
हर बोरो इलाके में होंगे मोबाइल कैंप, मुख्य कैंप में न जा पानेवालों को इसमें मिलेगी सुविधा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Duare Sarkar Camp in Asansol) आसनसोल नगरनिगम इलाके में आज से दुआरे सरकार कैंप की शुरूआत होगी। इसे लेकर मेयर बिधान उपाध्याय ने विभिन्न संंबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जिन्हें लक्ष्मी भंडार का पैसा नहीं आया है, स्वास्थ्य साथी में नाम नहीं है। वह आवेदन कर सकेंगे। एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रत्येक बोरो इलाके में कैंप होंगे।एक चरण में ही कैंपों का आयोजन किया जायेगा। छुट्टी की तारीख में बदलाव से कैंप की तारीख भी बदल गई है। वहीं हर बोरो इलाके में मोबाइल कैंप भी आयोजित होंगे।









प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि Duare Sarkar जिले के प्रत्येक पंचायत, नगरनिगम, बीडीओ कार्यालय में कैंप आयोजित किये जायेंगे। इन कैंप के माध्यम से पुराने सरकारी योजनाओं खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, शिक्षाश्री, जय जोहार, तपशिली बंधु, कन्याश्री, रूपश्री, ऐक्यश्री, मनरेगा तथा जाति प्रमाणपत्र पर विशेष जोर होगा। इसके साथ ही नई योजनाओं में लक्ष्मी भंडार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कृषकबंधु(नया), निशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजना (पासबुक अपडेट), कृषि जमीन का म्यूटेशन एवं रिकार्ड में छोटी गलतियों का संशोधन, नये बैंक खाता खोलने तथा बिजली कनेक्शन, पुराने बिल के भुगतान आदि में सहायता भी मिलेगी। यहां इन योजनाओं के लिए लाभुक आवेदन कर पायेंगे।
देखे Asansol में DUARE SARKAR Camp किस बोरो में कब होगा




LIST OF DUARE SARKAR MOBILE CAMP

- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





