ASANSOLASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

शिल्पांचल जय श्रीराम से गूंजा, शोभायात्रा में जनसमुद्र

रानीगंज में खुद सीपी ने संभाला मोर्चा

बंगाल मिरर, एस सिंह : शिल्पांचल में शुक्रवार को विभिन्न हिस्सों में रामनवमी की शोभायात्रा आयोजित की गई। बराकर से लेकर रानीगंज तक जय श्रीराम से वातावरण गूंज उठा। बर्नपुर में भी शोभायात्रा तथा आसनसोल में बाइक रैली आयोजित हुई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत आसनसोल, बराकर, रानीगंज, बर्णपुर में शुक्रवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। आसनसोल की रैली में विशिष समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, समिति के प्रमुख ओम नारायण प्रसाद ने नेतृत्व किया। शनिवार शाम को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।  रैली के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न हिस्सों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

बर्नपुर में शिवस्थान मंदिर समिति शोभायात्रा निकला गया । जिस्मे बर्नपुर के 11 अखाड़ा शामिल हुए। सुरक्षा के लिए  एसीपी प्रतीक राय, सीआई शिबनाथ पाल,  ओसी हीरापुर प्रसेनजीत रॉय,  ओसीबाराबनी. मनोरंजन मंडल ओसी नॉर्थ तन्मय राय, आईसी कन्यापुर लक्ष्मीकांत दे समेत बड़ी पुलिस बल मौजुद थी शिवस्थान महाबीर दल अखाड़ा के सचिव गौरी शंकर सिंह, मंदिर समिति के सचिव ओम प्रकाश सिंह, बलबीर सिंह बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, अक्षय घोष अनूप मांझी, अशोक रुद्र, पूर्व पार्षद बिनोद यादव राजेश सिंह मुन्ना यादव कैप्टन उर्फ़ प्रबोध राय भूपिंदर सिंह  आदि थे।     बर्नपुर टाउन में  विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा गया था

कड़ी सुरक्षा के बीच रानीगंज में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा आयोजित हुई। इस दिन, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं और कई राजनीतिक दलों, असंख्य राम भक्तों के साथ, शोभायात्रा निकला। इस विशाल जुलूस में हजारों राम भक्तों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ भाग लिया।
इस दिन रामनवमी के इस जुलूस में आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल सहित कई राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता रानीगंज बोरो चेयरमैन मोजम्मेल सहजादा रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश यादवआदि थे। . किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस की एक बड़ी फोर्स पूरे इलाके की निगरानी कर रही थ।, इस जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने खुद मोर्चा संभाल रखा था।.

बराकर से संजीव यादव : रामजन्म उत्सव के उपलक्ष्य पर आज विश्व हिंदू परिषद की और से एक विशाल पैदल शोभा यात्रा बराकर स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकाला गया सोभा यात्रा स्टेशन रोड से बैगुनिया मोड़,बस स्टैंड होते हुए कुल्टी शिवपुर हनुमान मंदिर तक शांति पूर्वक गया ।
शोभा यात्रा पर पुलिस प्रशासन की और से स्टेशन रोड से बैगुनिया मोड़ तक सभी सवेदन शील इलकोमे चपे चपे पर सी आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी साथ सवेदनशील इलाको में पुलिस की बेरिकेट लगाया गया और वाकी टोकी के साथ पुलिस छत से भी निगरानी कर रही थी


साथ ही कई ड्रोन कैमरा से जुलूश की निगरानी की जारही थी जुलुश निकलने के पूर्व विश्व हिंदू परिषद कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम सिह बराकर स्टेशन इस्थित हनुमान मंदिर में मर्यादा परुषोत्तम श्री राम की मूर्ति रख कर पूजा अर्चना किया । जुलूस में रथ पर सवार होकर श्री राम ,सीता ,लछमन हनुमान चल रहे थे जुलूस में स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोदार ,बराकर चेम्बर कॉमर्स अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल , समाज सेवी निरजंन अग्रवाल , अर्जुन अग्रवाल ,बिजय कृष्ण खेवानी ,टीएमसी ,पप सिह ,तोनु मुखर्जी ,, शंकर शर्मा , पार्षद टुम्पा चोधरी जोगा मण्डल ,,राजा चोधरी ,दीपक दुधानी ,टुनि लोहिया ,बबलू पटेल शहीत गण्य मान्य लोग जुलूस में संग चल रहे थे
ऊक्त जुलूस में पुलिस प्रशासन की और से डिसीपी अभिषेक मोदी एसीपी,सुकांतो बनर्जी ,के कुल्टी तथा जिले से भारी पुलिस बल बुलाया गया था शांति पूर्वक जुलूस सम्पन्न होने पर जुलूस के सयोजक श्री राम सिह तथा कुल्टी प्रखंड बि एच पी प्रखंड अध्यक्ष पिंटू प्रीदर्शी ने संजुक्त रूप से पुलिस प्रशाशन तथा जुलूस में सहयोग करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद किये ।
इस के पूर्व मंदिर परिशर में गणमान्य लोगों को पगड़ी पहना कर समानित किया

Leave a Reply