Pan – Aadhar अब PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि के लिए भी अनिवार्य
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : अबकी बार पोस्ट ऑफिस के जरिए होने वाली छोटी बचत योजनाओं के लिए भी पैन और आधार कार्ड अनिवार्य होगा। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन केंद्र ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की। यानि अब से हर ग्राहक को भविष्य निधि या पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना या सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा रखने के लिए अपना आधार और पैन कार्ड नंबर देना होगा।



जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर देना होगा। लेकिन ऐसे में ग्राहक को खाता खोलने की तारीख से 6 महीने के भीतर पैन और आधार को लिंक कराना होगा। अगर कोई खुद से आधार और पैन कार्ड जमा नहीं करता है तो उसे दो महीने का समय दिया जाएगा। यदि उस अवधि के भीतर पैन और आधार संख्या प्रदान नहीं की जाती है, तो बचत योजना खाता अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। आधार और पैन नंबर प्रदान करने पर यह रोक हटा ली जाएगी।
अभी तक नियम यह था कि ग्राहक छोटी बचत में निवेश करना चाहते हैं तो पैन और आधार कार्ड जमा नहीं कर सकते थे। लेकिन उस स्थिति में उन्हें बिजली का बिल या नगरपालिका कर दस्तावेज जमा करना होता था। इस समय से पैन और आधार अनिवार्य हो गया। अब ग्राहक को छोटी बचत में निवेश करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है। शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग
- Krishna Prasad ने जरूरतमंदों तक छठ पूजा सामग्री पहुंचने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया