PANDESWAR-ANDAL

टीएमसी कार्यकर्ता ने तमंचा लहराया, ग्रामीणों ने दबोचकर छीना, वीडियो वायरल, गिरफ्तार

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर: पांडवेश्वरथानान्तर्गत नया सोनपुर बाजारी गांव में शुभोजीत मंडल नाम के युवक पर तमंचा दिखाकर धमकी देने का आरोप लगा था। घटना। जिसके बाद  आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।   रविवार की शाम नया सोनपुर बाजारी गांव के बाउरीपाड़ा में स्थानीय विवाद को लेकर तनाव फैल गया। सूत्रों के अनुसार शुभोजीत मंडल नाम का युवक बीती रात बाउरी मोहल्ले में गया था।  स्थानीय लोगों का दावा है कि वह इलाके में युवा तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है।  बाउरीपाड़ा निवासी शुभंकर बाउरी ने बताया कि आरोपी मोहल्ले में किसी पुराने विवाद को निपटाने के लिए समर्थकों के साथ आया था।  इस के दौरान, शुबोजीत धमकी देता है कि वह जो कहेगा उसे सभी को मानना होगा।  जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो तनाव बढ़ गया।

 इसी समय शुभोजीत ने एक बन्दूक निकाली और स्थानीय लोगों को धमकाना शुरू कर दिया।  स्थानीय लोगों ने शुभोजित के हाथ से बंदूक छीन ली।  ऐसे में शुभोजीत ने मौके को भांप लिया और वह इलाका छोड़कर भाग गया।  इस पूरी घटना को कई स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।  सूचना मिलने के बाद पांडवेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।  शुभंकर बाउरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सोमवार दोपहर पांडवेश्वर पुलिस थाने में शुभोजीत मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.शुभोजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  हालांकि, तमंचा बरामद हुआ है या नहीं इस बारे में पुलिस की ओर से कुछ नहीं पता चला है। वहीं टीएमसी नेता सुजीत मुखर्जी ने कहा कि घटना निंदनीय है। पुलिस मामले की जांच कर जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *