ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर मिडटाउन क्लब के बच्चों को राज्यस्तरीय चित्रकला एवं हस्त लेखन प्रतियोगिता में मिला पुरस्कार

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना में बंगाल आर्ट सोसाइटी एवम रोंगर तोरी आर्ट सेंटर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय चित्रकला (DRAWING COMPETITION)एवम हस्ताखोर रत्न प्रतियोगिता (HAND WRITING COMPETITION) में बर्नपुर मिडटाउन क्लब के छात्र छात्राओं ने अलग अलग विभाग में विजेता बनकर पूरे शिल्पांचल का नाम रोशन किया।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे राज्य से कुल 350 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया ।

बर्नपुर की पल्लवी बाउरी एवम देबोद्रित गोस्वामी को हस्त लेखन और चित्रकला क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार के रूप में गोल्ड मेडल अर्जित किया।
बर्नपुर मिड्टाउन क्लब के चित्रकला विभाग के शिक्षक रवींद्र नाथ गांगुली एवम अरबिंदो नाथ गांगुली के नेतृत्व में क्षेत्र के कई छात्र छात्राएं कला विभाग में पूरे शिल्पांचल का नाम रोशन कर रहे है। कल सभी प्रतिभागी को बर्नपुर मिडटाउन क्लब में पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार एवम क्लब सदस्य और परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply