Asansol में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास : मलय घटक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के रवींद्र भवन में आज ई एस आई अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज का कन्वोकेशन कार्यक्रम हुआ। यहां राज्य के मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी उप मेयर अभिजित घटक वसीम उल हक ई एस आई अस्पताल के डायरेक्टर ड तन्मोय चक्रवर्ती सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
इस मौके पर अपना वक्तव्य लगते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल में जो ईएसआई अस्पताल में नर्सिंग में बीएससी का प्रशिक्षण दिया जाता है वह पूरे भारत में बेंगलुरु के बाद दूसरा सेंटर है यहां से जो नर्स प्रशिक्षण प्राप्त करके निकलती हैं उनके लिए नौकरी पाना कोई मुश्किल नहीं होता । उन्होंने कहा कि आसनसोल में ई एस आई अस्पताल की काफी बड़ी जगह है। यहां एक मेडिकल कालेज बनाने के बारे में भी सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई एस आई अस्पताल में इस नर्सिंग कॉलेज को सात साल हो गए हैं यहां से प्रसीक्षण प्राप्त करने वाली नर्स को सरकारी और निजी अस्पताल में अच्छी नौकरियां भी मिल रही हैं और आगे भी मिलेंगी।
- Asansol में बंद हुआ एक और कारखाना ! सैंकड़ों मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत
- রানীগঞ্জের আশ্চর্যজনক ঘটনা ! মহাকুম্ভের নামেই ফিরল স্মৃতি
- Burnpur Road Race 2025 : आकाश राय एवं संध्या यादव, बिक्रम बाउरी और अदिति रजक प्रथम
- Asansol : चिटफंड के नाम पर विभिन्न राज्यों से करोड़ों की ठगी !
- পশ্চিম বর্ধমান জেলায় ৮৭ টি কেন্দ্র, ৩১ হাজারেরও বেশি পরীক্ষার্থী