Asansol के वार्डों में चलेगा दीदी का सुरक्षा कवच अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल : इन दिनों पूरे बंगाल में दीदीर सुरक्षा कवच के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें टीएमसी के नेता मंत्री लोगों के पास जा रहे हैं और उनसे उनकी परेशानियों समस्याओं को सुनकर समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में कल से आसनसोल में भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा कल आसनसोल नगर निगम के 5 वार्डों में यह अभियान चलेगा उसे लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई ।
जिसमें आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डेप्युटी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी पार्षद जीतू सिंह तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जो कर्मचारी उपस्थित रहेंगे वह कर्मचारी भी आज की बैठक में मौजूद थे इस बारे में अमरनाथ से चटर्जी ने कहा कि दीदी सुरक्षा कवच अभियान आसनसोल के 5 वार्डों में कल चलाया जाएगा।
उषा ग्राम दुर्गा मंदिर से शुरू होकर 44 नंबर वार्ड तक अभियान चलेगा इस दौरान विभिन्न दफ्तर दफ्तर दफ्तर में भी दौरा किया जाएगा और वहां पर सेवा देने में क्या समस्याएं आ रही है उनके बारे में जानकारी हासिल की जाएगी । मैदा कल मोड में भी एक सभा होगी ड अमिताभ बासू के वार्ड में भी बैठक होगी और वहां की समस्याओं को जानने की कोशिश की जाएगी इसके उपरांत शाम को एक समीक्षा बैठक होगी और पूरे दिन में कौन-कौन सी समस्याएं सामने आए और उनका कैसे निराकरण किया जाए इस पर एक समीक्षा होगी।