ASANSOL

Duare Sarkar में 69 हजार से अधिक आवेदन : डीएम

बंगाल मिरर, आसनसोल :  पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने आज अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया । उन्होंने द्वारे सरकार शिविर के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिले में अंतिम दिन यानि आज 411 शिविर लगाए गए . जिले में कुल2155 शिविर लगाया गया जिनमें एक लाख 45 हजार से ज्यादा लोग 33 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पहुंचे । उन्होंने बताया कि आज तक  कुल 69134 आवेदन जमा हुए हैं इनमें से 49 हजार से अधिक आवेदनों को अप्रूवल दिया जा चुका है

उन्होंने बताया कि आज तक आवेदन लिए गए कल से इन आवेदनों पर सेवाएं देना शुरू हो जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुल्टी में जो यौन पल्ली है ऐसे स्थानों पर भी विशेष कैंप लगाया गया और वहां पर भी लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली । उन्होंने बताया कि अभी से सेवाएं देना शुरू हो गया है लेकिन 11 तारीख से सभी आवेदन कर्ताओं को सेवाएं दी जाएंगी उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य साथी को लेकर भी समय-समय पर अस्पतालों के साथ बातचीत की जाती है अगर कभी किसी अस्पताल द्वारा किसी मरीज को इलाज से इंकार किया जाता है। इस दौरान एडीएम संजय पाल, डीपीआरडीओतमोजित चक्रवर्ती मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *